17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: दरभंगा में माफिया ने कब्रिस्तान को बनाया शराब छिपाने का ठिकाना, तालाब से भी बरामद हुई खेप

दरभंगा में शराब कारोबारी ने कब्रिस्तान और तालाब में शराब की खेप छिपाई थी. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो मारपीट पर उतर गये. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है.

दरभंगा में शराब माफियाओं के मनोबल बढ़े हुए हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की तो बवाल कट गया. पुलिस ने कब्रिस्तान और तालाब किनारे पानी के अंदर से शराब का जखीरा बरामद किया है. वहीं कब्रिस्तान में शराब छुपाने का मुहल्ले के लोगो ने विरोध किया तो शराब कारोबारियों ने स्थानीय लोगों से हाथापाई की.

कब्रिस्तान और तलाब को बनाया शराब का ठिकाना

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. एक तरफ जहां शराब मामले को लेकर लगातार सख्ती तेज की जा रही है वहीं ताबड़तोड़ कार्रवाई से बचकर भी इस अवैध धंधा को पसारने के लिए शराब माफिया अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दरभंगा से सामने आया है जहां पुलिस की नजरों से बचने के लिए माफियाओं ने कब्रिस्तान और तलाब को इसके ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

कब्रिस्तान में खेप रखने का विरोध किया तो मचा बवाल

जिले के गंगासागर तालाब के पास शराब कारोबारी दारु की खेप को कब्रिस्तान में छिपा रहे थे. इसका विरोध जब स्थानीय लोगों ने किया तो माफिया उनसे मारपीट पर उतर गये. बीच सड़क पर जमकर बवाल हुआ. वहीं इसकी जानकारी जब लहेरियासराय थाने को दी गयी तो पुलिस मौके पर पहुंची.

Also Read: पटना रिमांड होम मामला: पीड़िता ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, 50 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग
कब्रिस्तान और तालाब से निकला शराब का खेप

पुलिस ने पूरे कब्रिस्तान की तालाशी ली. जहा से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. पुलिस ने छापेमारी का दायरा और बढ़ाया तो गंगासागर तालाब के अंदर से भी शराब की बोतलें भरी हुई बोरियां बरामद की गई. पुलिस ने मौके पर शराब की जप्ती की और शराब कारोबारी की गिरफ्तारी में जुट गई.

शराब कारोबारी की तालाश जारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि अब शराब कारोबारी कब्रिस्तान तक को नहीं छोड़ रहे. शराब का ठिकाना अब कब्रिस्तान को बनाया जाने लगा और इसका अगर विरोध करते हैं तो मारपीट किया जाता है. इस पूरे मामले की पुष्टि सर्किल इंस्पेक्टर मदन कुमार ने की और बताया कि गंगासागर तालाब के पास बने कब्रिस्तान से भारी मात्रा में शराब मिली है. जिसकी जप्ती के बाद अब पुलिस शराब कारोबारी की तलाश में है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें