19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने की नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- उनमें कोई कमी नहीं, कोहराम मचेगा, हमारा I.N.D.I.A. जीतेगा

तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सराहना की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कम नहीं आंका जा सकता है. उनमें किसी तरह की कोई कमी नहीं है.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. शुक्रवार को पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्षी एकता ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A.) की बैठक को लेकर कहा कि नीतीश कुमार में किसी तरह की कोई कमी नहीं है. नीतीश कुमार को कम नहीं आंका जा सकता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों का इतना बड़ा जमावड़ा पहले कभी नहीं हुआ और बैठक के बाद इतना बेहतरीन नाम सामने आया है, जिससे सत्ता में बैठी एनडीए पूरी तरह चारों खाने चित हो चुकी है. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा मणिपुर हिंसा को लेकर भी केंद्र पर बरसे.

शत्रुघ्न सिन्हा ने की नीतीश कुमार की सराहना

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A.) में एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय राजनीतिक प्रतीक राहुल गांधी, भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार, सीपीआई (मार्क्सवादी) नेता सीताराम येचुरी, राजद के लालू प्रसाद यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार जैसे ये सभी बड़े नेता एक छतरी के नीचे एक साथ इकट्ठा हुए हैं. इसके लिए मैं सीएम नीतीश कुमार की सराहना करता हूं.

सिर्फ विपक्ष पर होती है एजेंसियों की कार्रवाई

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पहले एनसीपी को घोटाले बाज बताया गया और उसके बाद जब कुछ नेता सत्ता में आए तो भाजपा के वॉशिंग पाउडर में सब धुल गये. उन्होंने कहा कि सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही जांच एजेंसियों की कार्रवाई होती है. इस दौरान शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्नन सिन्हा ने अपने खास अंदाज में कहा कि यह खामोश मिजाजी तुम्हें जीने नहीं देगी. इस जमाने में रहना है तो कोहराम मचाना होगा. विपक्ष के एकजुट होने से पूरे देश में मैसेज गया है और आने वाले समय में सत्ता में बैठे लोगों में कोहराम मचेगा. हमारा इंडिया जीतेगा.

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा

पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां एक ओर नीतीश कुमार की तारीफ की वहीं केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. शत्रुघ्न सिन्हा ने मणिपुर की घटना पर केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मणिपुर में हुई इस शर्मनाक और दर्दनाक घटना से पूरे दुनिया में देश की छवि खराब हुई है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी दर्दनाक घटना पर पीएम 75-80 दिन बाद बोलते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा काम किसी देश या राज्य में कहीं नहीं हुआ होगा. अगर ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान को ही मिलेगी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस देश में हम माताओं और बहनों की पूजा करते हैं और इनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार शर्मनाक है.

Also Read: Bihar Politics: चाचा पशुपति पारस ने भतीजे चिराग पासवान को दिया झटका, कहा- हाजीपुर से ही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

शत्रुघ्न सिन्हा तेजस्वी यादव भी कर चुके हैं तारीफ

तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की भी तारीफ कर चुके हैं. कुछ महीने पहले जब वह पटना आए थे तो उन्होंने तेजस्वी की तारीफ करते हुए उन्हें सीएम बनने के योग्य बताया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव के पास वो सभी गुण हैं, जो एक सीएम बनने के लिए सबसे जरूरी है. सांसद ने कहा था कि तेजस्वी को लालू जी से जो मिला है वह तो उनके पास है ही. लेकिन अब उनके पास तजुर्बा भी हो गया है. उन्होंने कहा था कि सीएम या पीएम बनने के लिए किसी को IAS-IPS की ट्रेनिंग की ज़रूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो बेचारे तेजस्वी से क्या दिक्कत है? जन समर्थन हासिल करने वाला कोई भी व्यक्ति राजनीति में तरक्की कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें