25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने अर्णब पर किया मजाकिया अंदाज में ट्वीट, कहा – चांद पर भी उनकी आवाज सुनी जा सकती है

अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया है.

पटना : अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया है. बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में अर्णब गोस्वामी पर लिखा कि चाँद से आप चीन की महान दीवार को देख सकते हैं और अर्नब गोस्वामी को चिल्लाते हुए सुन सकते हैं.

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में अर्णब गोस्वामी पर टीप्पणी करते हुए आगे लिखा कि अर्नब गोस्वामी और गूगल के बीच क्या समानता है? ….वाक्य पूरा होने से पहले दोनों आपको रोकते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि हवाई अड्डे के पास प्रस्तावित रिपब्लिक को अपान स्टूडियो बनाने की आज्ञा नहीं मिली क्योंकि वह अवरोधन संकेतों को कमजोर कर सकता है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रिपब्लिकन टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में शिकायत दर्ज की गयी थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने करीब साढ़े 12 घंटे पूछताछ की थी.

वहीं उच्चतम न्यायालय ने अर्णब गोस्वामी को बड़ी राहत देते हुये उन्हें उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के मामलों में तीन सप्ताह तक किसी भी दंडनीय कार्रवाई से संरक्षण प्रदान कर दिया था. महाराष्ट्र के पालघर में हाल ही में दो साधुओं सहित तीन व्यक्तियों की पीट पीट कर की गई हत्या की घटना के संदर्भ में गोस्वामी द्वारा अपने एक न्यूज कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी के खिलाफ कथित मानहानिकारक बयानों को लेकर विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें