15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी और आत्मनिर्भर भारत का शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ यूं उड़ाया मजाक

अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और आत्मनिर्भर भारत पर तंज कसा है.

पटना : अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और आत्मनिर्भर भारत पर तंज कसा है. बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और आत्मनिर्भर भारत पर तंज कसते हुए लिखा कि भारत पहले से ही आत्मनिर्भर था पर 2020 में देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए भाषण बनाया गया.

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा कि 1954 में स्टील उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए SAIL बनाया गया, 1956 में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए IIT बनाया गया, मेडिकल साइन्स के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए AIIMS बनाया गया, 1958 में रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए DRDO बनाया गया, 1964 में एयरक्राफ्ट उत्पादन के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए HAL बनाया गया, 1965 में खाद्य सामग्री के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए हरित क्रांति को लाया गया, 1969 में स्पेस प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए ISRO बनाया गया. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि लिस्ट बहुत लम्बी है, भारत पहले से ही आत्मनिर्भर था पर 2020 में देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए एक भाषण बनाया गया.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 मई कोरोना महामारी के दौरान देश को संबोधित करते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की चर्चा की थी. ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के लिए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की गयी थी. प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया था कि भारत को इस संकट को एक अवसर के रूप में देखना चाहिये.वहीं आज पीएम ने अपने मन की बात में कहा कि बहुत से लोगों ने ये बताया है कि उन्होंने, जो जो समान उनके इलाके में मिलते हैं, उनकी पूरी लिस्ट बना ली है. ये लोग अब लोकल प्रोडक्ट्स को ही खरीद रहे हैं और वोकल फॉर लोकल को प्रमोट कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें