19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Grah Gochar: शुक्र ग्रह 2023 में 12 बार बदलेंगे चाल, जनवरी महीना मकर और कुंभ राशि वालों के लिए रहेगा खास

Shukra Grah Gochar: शुक्र ग्रह धन के कारक है. शादी -विवाह में शुक्र ग्रहों का ठीक होना तथा उनके दशाओं का भी होना जरुरी होता है. शुक्र अधिक प्रकाशवान है. शुक्र को उच्च होने से जातक के रहन-सहन को काफी प्रभावित करता है.

Shukra Grah Gochar 2023: भारतीय ज्योतिष में शुक्र का एक महतवपूर्ण स्थान है. हिन्दू पंचांग के अनुसार शुक्र का गोचर होने के बाद मानव जीवन पर काफी लाभदायक होता है. जैसे कुंडली में गुरु का उच्च होना जरुरी होता है. वैसे ही शुक्र का प्रबल होना जरुरी होता है. यह ग्रह धन के कारक है. शादी -विवाह में शुक्र ग्रहों का ठीक होना तथा उनके दशाओं का भी होना जरुरी होता है. शुक्र अधिक प्रकाशवान है. शुक्र को उच्च होने से जातक के रहन-सहन को काफी प्रभावित करता है. यह प्रेम भाषण का सूचक है. संगीत, कला, साहित्य सभी शुक्र के अधीन में आते है. ज्योतिष विज्ञानं में शुक्र को मंत्री पद प्रदान किया गया है. चरित्र का गठन भी शुक्र ही करते है. शुक्र वीर्य है. जीवन को सबल, स्वस्थ्य बनाने के लिए वीर्य का होना आवश्यक है. यह कामुकता प्रदान करता है. आइये जानते है शुक्र कब कर रहे है 2023 में राशि का परिवर्तन.

shukra gochar 2023: जानें कब और किस दिन शुक्र ग्रह करेंगे गोचर

22 जनवरी 2023 दिन रविवार 04 :03 दोपहर मकर राशि से निकलकर कुम्भ राशि में गोचर करेंगे.

15 फरवरी 2023 दिन बुधवार 08 :12 रात्रि कुम्भ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे.

12 मार्च 2023 दिन रविवार 08 :37 सुबह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे.

06 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार 11 :10 सुबह मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे.

02 मई 2023 दिन मंगलवार 02:00 दोपहर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे.

30 मई 2023 दिन मंगलवार 07:51 रात्रि मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे.

07 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार 04 :28 सुबह कर्क राशि से निकलकर सिह राशि में गोचर करेंगे.

Also Read: साल 2023 में मंगल 7 बार बदलेंगे चाल, मेष-वृश्चिक राशि वालों के खुलेंगे तरक्की के द्वार, जानें डेट और दिन
shukra gochar 2023: जानें शुक्र कब करेंगे राशि परिवर्तन 

  • 07 अगस्त 2023 दिन सोमवार 10:37 सुबह सिह राशि से निकलकर कर्क में वक्री बनकर गोचर करेंगे. (वक्री होंगे )

  • 02 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार 01:18 सुबह कर्क राशि से निकलकर सिह राशि में गोचर करेंगे.

  • 03 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार 05:24 सुबह सिह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे.

  • 30 नवम्बर 2023 दिन गुरुवार 01:14 सुबह कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे.

  • 25 दिसंबर 2023 दिन सोमवार 06 :55 सुबह तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें