पटना में बीते कुछ महीनों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा जा रहा है. इसमें कुछ गलतियां भी सामने आ रही हैं. ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट के लिए सिख समुदाय के लोगों को भी चालान भेज दिया है.
ट्रैफिक चालान | सोशल मीडिया
चालान भेजे जाने के बाद सिख समुदाय के लोगों ने इस तरह के कई मामलों की शिकायत कोषांग में की और हेलमेट नहीं पहनने की मजबूरी बतायी.
ट्रैफिक चालान | सोशल मीडिया
सिख समुदाय पगड़ी पहनते हैं, जिसके कारण उन्हें हेलमेट पहनने में परेशानी होती है. लेकिन फिर भी बिना हेलमेट होने के कारण चालान काट दिया गया है.
ट्रैफिक चालान | सोशल मीडिया
ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि सिख समुदाय के लोगों को हेलमेट के लिए कटे चालान की रकम नहीं देनी होगी. इन लोगों का चालान माफ कर दिया जायेगा. उनसे कोई जुर्माना राशि नहीं ली जाएगी.
ट्रैफिक चालान | सोशल मीडिया
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि पगड़ी धारियों का चालान काटे जाने की शिकायत मिलने के बाद ग्रीवान्स सेल द्वारा समस्याओं को ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है.
ट्रैफिक चालान | सोशल मीडिया
भारत में सिख धर्म के अनुयायियों को हेलमेट पहनने से छूट मिली हुई है. ऐसे इसलिए क्यों वो पगड़ी पहने होते हैं और पगड़ी उनके आस्था का प्रतीक है.
ट्रैफिक चालान | सोशल मीडिया
गुरु गोविंद सिंह ने सिखों के लिए पांच चीजें अनिवार्य की थीं. केश, कंघा, कच्छा, कड़ा, कृपाण. ये सभी उनकी आस्था का प्रतीक है.
ट्रैफिक चालान | सोशल मीडिया
पटना सहित बिहार के कई शहरों में इन दिनों ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसके लिए मैनुअल और ई-चालान काटे जा रहे हैं.
ट्रैफिक चालान | सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/sasaram/drivers-who-break-traffic-rules-should-be-careful-challan-issued-by-running-campaign-axs" target="" rel=""><span class="cta-text">और पढ़े</span></a>
ट्रैफिक चालान | सोशल मीडिया