15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहरीली शराब से अब तक गोपालगंज में 18 और पश्चिमी चंपारण में 16 लोगों की मौत, दो थानेदार व दो चौकीदार निलंबित

Bihar News: गोपालगंज के महम्मदपुर में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 18 तक पहुंच गयी है. शुक्रवार को डीएम डॉ नवल किशोरी चौधरी ने 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है. हालांकि, इनमें से सात शवों का ही पुलिस पोस्टमार्टम करा सकी है.

बिहार के गोपालगंज के और पश्चिमी चंपारण में शराब पीने से हुई मौत के मामले में दोनों जगह के थानाध्यक्ष व चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, गोपालगंज में 10 धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिनमें तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि पश्चिमी चंपारण जिले में दो महिलाओं समेत चार को हिरासत में लिया गया है.

इधर गोपालगंज के महम्मदपुर में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 18 तक पहुंच गयी है. शुक्रवार को डीएम डॉ नवल किशोरी चौधरी ने 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है. हालांकि, इनमें से सात शवों का ही पुलिस पोस्टमार्टम करा सकी है.

वहीं, 10 लोग अभी बीमार हैं. वहीं, पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाने के दक्षिणी तेल्हुआ गांव में अब तक 16 लोगों की मौत हो गयी है. तीन लोगों की हालत चिंताजनक है. चंपारण रेंज के डीआइजी ने अब तक 14 लोगों के मौत की पुष्टि की है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें