राज्य में विशेष मतदाता सूची (Voter List) के पुनरीक्षण को लेकर रविवार को राज्य के सभी 77221 बूथों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, नाम हटाने, स्थान परिवर्तन करने के साथ नाम, पता व लिंग में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पहली जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरा करनेवाले मतदाताओं को प्रपत्र छह में सभी सूचनाएं दर्ज कर आवेदन पत्र बीएलओ को जमा करना होगा. प्रपत्र छह में मतदाताओं को अपना नाम, उप नाम, आवेदक के नातेदार का नाम और उप नाम, नातेदारी की किस्म, जन्म तिथि, आवेदक का लिंग, वर्तमान पता, गली, शहर, ग्राम, डाकघर, जिला, राज्य की सूचना आवेदन पत्र में दर्ज करना होगा.
अविवाहित महिला को माता-पिता के नाम का उल्लेख जबकि विवाहित महिला को पति का नाम दर्ज करना होगा. आयु के संदर्भ में जन्मतिथि का एक दस्तावेजी प्रमाण पत्र संलग्न करना है.
Posted By :Thakur Shaktilochan