21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: पटना के पार्कों में बिना शुल्क दिये अब पूरे दिन कर सकेंगे सैर, जानिए कैसे ले सकेंगे इस सुविधा का लाभ

पटना के पार्कों में धूमने के लिए अब हर बार टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना प्रवेश शुल्क दिये ही अब पार्क की सैर की जा सकती है. इसके लिए अब विशेष पास बनाया गया है. जिसे बनवाकर लोग कभी भी पार्क के अंदर जा सकते हैं और जबतक चाहें अंदर सैर कर सकते हैं. सुबह मॉर्निंग वॉक के समय को छोडकर पूरे दिन पार्क की सैर की जा सकती है.

पटना के पार्कों में धूमने के लिए अब हर बार टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना प्रवेश शुल्क दिये ही अब पार्क की सैर की जा सकती है. इसके लिए अब विशेष पास बनाया गया है. जिसे बनवाकर लोग कभी भी पार्क के अंदर जा सकते हैं और जबतक चाहें अंदर सैर कर सकते हैं. सुबह मॉर्निंग वॉक के समय को छोडकर पूरे दिन पार्क की सैर की जा सकती है.

कोरोना के दूसरे लहर ने जब बिहार को चपेट में लिया तो सरकार ने प्रदेशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया. इस क्रम में सूबे के सभी पार्कों को बंद कर दिया गया था. वहीं अब जब कोरोना का लहर धीमा हुआ है और संक्रमण पर लगाम लगाया गया है तो पार्कों को भी सशर्त खोल दिया गया है. हालांकि पाबंदियां अभी भी लागू है. वहीं लोग अब पार्कों में टहलने भी जाने लगे हैं.

पटना के नवीन सिन्हा पार्क, पुनाइचक पार्क, एसके पुरी पार्क, समेत कई पार्कों में लोग सैर करने आने लगे हैं. अब पास के जरिये कभी भी इन पार्कों में आप सैर कर सकते हैं. इसके लिए हर बार टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केवल इको पार्क और राजधानी वाटिका पार्क में सिर्फ सुबह में ही सैर किया जा सकता है. लेकिन बांकी सभी पार्कों में इस पास के जरिये सैर करने में फायदा है.

Also Read: बिहार में पीएम आवास योजना के 6 लाख लाभुकों पर कार्रवाई की तैयारी में सरकार, जानिए क्यों भेजा जा रहा नोटिस

पार्क में सैर करने के लिए मासिक, अद्धवार्षिक और वार्षिक पास बनाए गए है. पटना जू में और इको पार्क में सुबह की सैर मुफ्त नहीं है. पास की कीमतें भी अलग-अलग है. ये 100 रूपये मासिक से लेकर 1000 रूपये वार्षिक तक है. इसे बनवाने के लिए पार्क के काउंटर पर ही फार्म उपलब्ध कराया गया है. इसमें एक पहचान पत्र की फोटो कॉपी और एक फोटो लगाना जरूरी होगा. मॉर्निंग वॉक के लिए बने पासधारकों को छूट दी जा रही है. लॉकडाउन में जितने दिन पार्क बंद रहे उतने दिनों को इसमें नहीं जोड़ा जा रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें