12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाला : नाथनगर और सबौर से तीन महिला आरोपितों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Bihar News तीनों महिलाओं पर सरकारी खाते से जालसाजी के तहत राशि गबन करने का आरोप है. तीनों महिलाएं सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड, सबौर की पदधारक थीं.

सृजन घोटाला मामले में मंगलवार को सीबीआई टीम ने भागलपुर से तीन महिला आरोपितों को गिरफ्तार किया. सबौर से अपर्णा वर्मा व राजरानी वर्मा (दोनों रिश्ते में गोतनी) और नाथनगर के साहेबगंज से जसिमा खातून को गिरफ्तार किया गया. तीनों महिलाओं पर सरकारी खाते से जालसाजी के तहत राशि गबन करने का आरोप है. तीनों महिलाएं सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड, सबौर की पदधारक थीं.

अगस्त में पटना सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी ने सीबीआई को सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने को आदेश दिया था. अगस्त में भी सीबीआइ ने तीनों के घर पर छापेमारी की थी, लेकिन सभी फरार हो गयी थीं. उक्त तीनों महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई टीम उन्हें सबसे पहले सदर अस्पताल ले गयी. यहां कोवि ड-19 की जांच करायी गयी.

जांच में नि गेटि व आने पर तीनों को लेकर भागलपुर सीजेएम की अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लिया. इसके बाद तीनों अभियुक्तों को लेकर टीम पटना चली गयी. सीबीआई टीम ने गिरफ्तारी की कार्रवाई सुबह में की. टीम ने सबसे पहले साहेबगंज से जसिमा खातून को गिरफ्तार किया. इसके बाद अपर्णा वर्मा व राजरानी वर्मा को उनके सबौर हाइस्कूल के पीछे स्थित घर से गिरफ्तार किया. इस दौरान सीबीआई टीम सबौर में तकरीबन 45 मिनट तक रही.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें