21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में ठंड अब और बढ़ेगी, बांका का पारा @4.9 डिग्री, इन जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति..

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड अब और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी दी गयी है. अगले दो दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. इसकी जानकारी आ गयी है. जानिए आइएमडी की ओर से क्या अलर्ट किया गया है.

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड बढ़ गयी है. सर्द हवाओं ने शनिवार को कमोबेश पूरे राज्य को लोगों को बुरी तरह कंपाया और शरीर में गलन महसूस हुई. पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए. आइएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो-तीन दिन पूरे राज्य में इसी तरह की कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है. शनिवार को पटना, बक्सर सहित दक्षिण-पश्चिम बिहार के कुछ इलाकों में सीवियर कोल्ड डे और भोजपुर, रोहतास, भभुआ व औरंगाबाद में कड़ाके की ठंड रही. उत्तर बिहार में किशनगंज में भी सीवियर कोल्ड जैसी स्थिति रही. दक्षिण-मध्य बिहार में दोपहर बाद ठंडी हवा और तेज हो गयी. पूरा बिहार कोहरे में डूबा रहा.

उत्तर बिहार में कल से बढ़ेगी ठंड

आइएमडी पटना के मुताबिक उत्तर बिहार में कल से ठंड कुछ और बढ़ सकती है. पछुआ हवा दक्षिण बिहार में अधिकतम 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा चल रही है. उत्तर बिहार में रविवार को इसके और अधिक ताकत से चलने की आशंका है.

पटना में टूटा चार साल का रिकॉर्ड, श्रीनगर व देहरादून से भी रहा ठंडा

पटना में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोल्ड-डे की स्थिति रही. पटना का अधिकतम तापमान श्रीनगर और देहरादून से भी कम दर्ज किया गया. पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे 13.8 डिग्री रहा, जो 2018 के बाद सबसे कम अधिकतम तापमान रहा. 2018 जनवरी में छह जनवरी को पटना का अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री था. शनिवार को श्रीनगर का 15 और देहरादून का 20.30 डिग्री सेल्सियस रहा. लखनऊ और रांची के अधिकतम तापमान भी पटना से अधिक रहे. न्यूनतम तापमान भी सीजन का सबसे कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मालूम हो कि सीजन में अब तक तीसरी बार कोल्ड-डे दर्ज किया जा चुका है. वहीं, वर्ष 2022 में 20 जनवरी को पटना का तापमान सबसे कम 6.6 डिग्री सेल्सियस और वर्ष 2021 में 31 जनवरी को 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Also Read: बिहार के स्कूलों में ठंड से एक दर्जन से अधिक बच्चे हुए बेहोश, शिक्षिका भी हुई अचेत, छात्र की गयी जान
अगले तीन दिनों तक राहत नहीं

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार वर्तमान में राज्य में पछुआ व उत्तर पछुआ का प्रवाह चल रहा है. शनिवार को पटना में पूरे दिन धूप नहीं निकली. सुबह में घना कोहरा छाया रहा. आगे पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक शहर के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष अंतर आने की संभावना नहीं है. तीन दिनों के बाद अगले दो दिनों तक तापमान में क्रमिक वृद्धि दर्ज की जायेगी. फिलहाल अगले 48 घंटों तक कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं. मकर संक्राति के दिन भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले दो से तीन दिन बिहार में ठंड लगातार पड़ते रहने का पूर्वानुमान है. आइएमडी ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर न केवल मानव को बल्कि पशुओं को ठंड से बचाव के उपाय करने के लिए चेतावनी जारी की है. भागलपुर में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 15.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे रहा. पूर्णिया में भी कमोबेश यही स्थिति देखी गयी. पूरे राज्य में अधिकतम तापमान 13.8 से 20.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

बिहार में प्रदूषण की मार

ठंड बढ़ते ही प्रदेश के 10 शहरों की हवा फिर से रेड जोन यानि बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है. वहीं राजधानी के गांधी मैदान और समनपुरा की एक्यूआइ 424 और 405 दर्ज किया गया, जो वायु गुणवत्ता के हिसाब से गंभीर स्थिति मानी जाती है. इसके अलावा राजवंशीनगर का एक्यूआइ 301 और दानापुर का एक्यूआइ 362 दर्ज किया गया. पटना सिटी का एक्यूआइ 132 और तारामंडल का 233 दर्ज किया गया. राजधानी के अलावा भागलपुर की वायु गुणवत्ता राज्यभर के शहरों में बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गयी. भागलपुर की वायु गुणवत्ता 372 दर्ज की गयी.

राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान वाली जगहें (डिग्री सेल्सियस में )

  • बांका- 4.9

  • नवादा- 6.4

  • गया-6.4

  • जीरादेई- 6.6

  • मोतिहारी-7

  • पटना-7.1

  • जमुई-7.2

  • बक्सर 7.3

  • औरंगाबाद-7.3

  • सबौर-7.4

  • पूसा-7.5

  • वैशाली-7.8

  • शेखपुरा-7.9

  • फॉबिसगंज -8

  • डेहरी-8

  • मुजफ्फरपुर-8.6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें