पटना में महिला सिपाही को गोली मारने की घटना सामने आयी है. घटना पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी गंगा पथ की है. जहां रात में एक महिला सिपाही को किसी अज्ञात युवक ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही पम्मी खातून और एक महिला दारोगा मरीन ड्राइव पर फोटोग्राफी कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की और महिला सिपाही को गोली मार दी.
पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल पम्मी खातून को संदिग्ध परिस्थिति में बायें हाथ में गोली लग गयी. यह घटना बुधवार की रात करीब दस बजे पाटलिपुत्र थाने के एलसीटी घाट के समीप घटित हुई. उनके साथ पूर्णिया में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर शबाना आजमी भी थी. पम्मी खातून 2018 बैच की कांस्टेबल हैं और शबाना आजमी भी उसी बैच की है. लेकिन अभी प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर के पद पर हैं. पम्मी खातून मंदिरी में रहती हैं और शबाना भी उनके ही घर में रूकी हुई थी. उन्हें किन स्थिति में गोली लगी, इस संबंध में जांच की जा रही है. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.
डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि ये दोनों एलसीटी घाट पर थी. इस दौरान पम्मी खातून वीडियो बना रही थी और किसी ने गोली मार दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है, जांच की जा रही है. इधर, सूत्रों के अनुसार आपसी किसी मामले में ही उनके हाथ में गोली लगी है. हालांकि पुलिस हर बिंदू पर अपनी जांच कर रही है. बता दें कि बेगूसराय में शराब के सप्लायरों ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या गाड़ी से राैंदकर कर दी थी. यह मामला अभी थमा नहीं है कि अब महिला पुलिसकर्मी पर गोलीबारी का मामला गरमा गया है. वहीं जख्मी महिला सिपाही का कहना है कि उसे टारगेट बनाकर फायर किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Also Read: पटना में जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या, मर्डर केस में आरोपित था मृतक सन्नी
पटना के मसौढ़ी में भी फायरिंग की घटना घटी है. धनरूआ थाना के वीर ओरियारा गांव के समीप बुधवार देर शाम पैदल घर लौट रहे प्रोपर्टी डीलर फायरिंग की गयी. हालांकि वह बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि घर लौटने के दौरान हथियारबंद दो बदमाश उनके पीछे लग गये और रास्ते में सुनसान जगह देख उन पर फायरिंग कर दी. इधर बदमाशों के हमले से बच प्रोपर्टी डीलर ने दोनों बदमाशों को खदेड़कर पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान प्रोपर्टी डीलर ने एक बदमाश को पहचान भी लिया, लेकिन दोनों बदमाश फरार हो गये.
मिली जानकारी के मुताबिक धनरूआ थाना के ओरियारा गांव निवासी प्रोपर्टी डीलर विनय कुमार सिंह का वीर बाजार में कार्यालय है. रोज की तरह वह अपना कार्यालय बंद कर पास स्थित अपने गांव ओरियारा जा रहे थे. बताया जाता है कि ओरियारा गांव से पहले रास्ते में दो बदमाश उनके पीछे लग गये और मौका देख पीछे से उनपर फायरिंग कर दी. इधर बाद में विनय कुमार सिंह ने इसकी सूचना धनरूआ पुलिस को दी. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक बदमाश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी आयूष कुमार वीर गांव निवासी वृंज प्रसाद का पुत्र बताया जाता है. फिलहाल दूसरा आरोपी फरार है और उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. इस संबंध में प्रोपर्टी डीलर विनय कुमार सिंह ने उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ बुधवार को धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका था. प्रोपर्टी डीलर विनय कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उक्त दोनों बदमाशों ने उन पर किस वजह से फायरिंग की उन्हें नहीं पता. गौरतलब है कि दो साल पूर्व प्रोपर्टी डीलर पर ओरियारा रोड में बदमाशों ने तब हमला किया था जब वह बाइक से घर जा रहे थे. उस वक्त प्रोपर्टी डीलर को गोली लग गयी थी.