13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भाजपा ने एक ही हफ्ते में..’ झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर तेजस्वी और लालू यादव ने जानिए क्या कहा..

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से बिहार में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है. ED की जांच का सामना कर रहे तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने हेमंत सोरेन को राजद का साथ दिया है. लालू यादव ने भी केंद्र पर हमला बोला है.

झारखंड के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया. जमीन घोटाले मे इडी ने ये कार्रवाई की है. मनी लाउंड्रिंग के आरोप मे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सात घंटे से भी ज्यादा समय तक हेमंत सोरेन से पूछताछ की और उसके बाद रात में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईडी की हिरासत में ही राजभवन पहुंचे हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. वहीं झारखंड में मचे सियासी भूचाल का असर बिहार की राजनीतिक गलियारे में भी दिखा. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के खिलाफ दी है.

तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया..

बुधवार को झारखंड में सियासी भूचाल मचा जब हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बिहार के राजनेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सोशल मीडिया X पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राजद को हेमंत सोरेन के साथ बताया है. तेजस्वी यादव ने लिखा कि ” बिहार, चंडीगढ़ और अब झारखण्ड! भाजपा ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र और संघवाद को तार-तार कर दिया है. चुनावी हार के डर से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता खत्म कर,एजेंसियों को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर, केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है. अब यह बात किसी से छुपी नहीं है. अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी.”

तेजस्वी यादव पर भी ईडी का शिकंजा कसा

बता दें कि बिहार में भी सियासी भूचाल हाल में हुआ है. रविवार को महागठबंधन की सरकार सूबे में गिर गयी और राजद सत्ते से बाहर हो गयी. भाजपा के साथ मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू ने एनडीए की सरकार बनायी है. वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव का परिवार जांच एजेंसियों का सामना कर रहा है. लालू यादव, उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी मीसा देवी व तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी मामले में जांच के दायरे में हैं. हाल में ही ईडी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ की है. वहीं राबड़ी देवी व मीसा भारती को भी समन थमाया गया है. उनसे भी जांच एजेंसी पूछताछ करेगी.

राजद प्रवक्ता का हमला..

राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सोशल मीडिया X के जरिए प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि ”झारखंड में भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है. झारखंड के साहसी योद्धा श्री हेमंत सोरेन जी भाजपा के आदिवासियों और आदिवासी क्षेत्रों की रक्षा के लिए सदैव वचनबद्ध रहे हैं और भाजपाई भ्रष्ट राजनीतिज्ञों व पूंजीपतियों के सामने इसलिए दीवार बनकर खड़े रहे, जिससे झारखंड को शोषण से बचाया जा सके. इसीलिए उनके साथ ऐसा बुरा व्यवहार किया जा रहा है. ये झारखंड के जनमत का अपमान है.”

Undefined
'भाजपा ने एक ही हफ्ते में.. ' झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर तेजस्वी और लालू यादव ने जानिए क्या कहा.. 2
लालू यादव ने केंद्र सरकार पर किया हमला..

वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. लालू यादव ने X पर लिखा कि –” झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है। भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते. भाजपा का डर जग-ज़ाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है. हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें