29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव यदि शेर के बेटे हैं तो माफी क्यों मांगी? लालू यादव के बेटे पर सुशील मोदी का हमला

गुजरातियों को ठग कहने के मामले में सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यदि शेर के बेटा हैं, तो सुप्रीम कोर्ट में माफी क्यों मांग ली है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर तेजस्वी प्रसाद यादव खुद को शेर का बेटा कहते हैं, तो उन्होंने गुजरातियों को ठग कहने वाली अपनी अशोभनीय टिप्पणी के लिए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर माफी क्यों मांग ली?

माफी नामा जारी कर बचा ली गर्दन

सुशील मोदी ने कहा कि विधानसभा की सदस्यता खोने के डर से तेजस्वी यादव ने भी राहुल गांधी की तरह लिखित माफी नामा जारी कर अपनी गर्दन बचा ली है. अगर वे लालू प्रसाद के बेटे होने का दंभ भरते और बड़े – बड़े बयान देते हैं, तो झुकने की बजाय अपनी बात पर अड़े रहते और कोर्ट के फैसले का सामना करते.

राहुल गांधी को भी मांगनी पड़ी थी माफी

बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को ‘चौकीदार चोर है’ कहा था और उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी. इससे पहले तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भी 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली नहीं करने पर उन्हें सुप्रीम कोर्ट की फटकार झेलनी पड़ी थी और 50, 000 रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ा था.

गैर-जिम्मेदाराना बयान देने वालों पर अंकुश लगना चाहिए

सुशील मोदी ने कहा कि देश की शीर्ष न्यायपालिका को इस बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि गैर-जिम्मेदाराना बयान देने और फिर अदालत में माफी मांगने और फिर सजा से बचने की प्रवृत्ति पर प्रभावी ढंग से कैसे अंकुश लगाया जाए.

Also Read: ED को डराने के लिए लालू परिवार ने जुटाई भीड़, सुशील मोदी बोले- कोर्ट में देना होगा हर आरोप का जवाब

दुर्भावनापूर्ण बयानों से लोकतंत्र को कलंकित कर रहे

सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र बचाने और अभिव्यक्ति की आजादी की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. ये वही लोग हैं जो बार-बार अपने अशोभनीय और दुर्भावनापूर्ण बयानों से लोकतंत्र को कलंकित कर रहे हैं. बता दें कि गुजरातियों पर विवादित टिप्पणी दिए जाने के मामले में तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर माफी मांग ली है.

Also Read: दिल्ली में यह क्या हो रहा है? सुशील गुप्ता को हिरासत में लेने की खबर पर भड़के अरविंद केजरीवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें