23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT पटना समेत देश के सभी IIT में पढ़ाई होगी महंगी, जानिए 2023 में कितनी बढ़ सकती है फीस

आइआइटी संस्थानों में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा पिछले दिनों आइआइटी काउंसिल के सामने आया था. लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से इस पर मुहर नहीं लगी है. मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद काउंसिल के पास इसे पुनर्विचार के लिए रखा जायेगा.

आइआइटी पटना सहित देश के सभी 23 आइआइटी में अब पढ़ाई महंगी होगी. आइआइटी काउंसिल में फीस बढ़ाने का प्रस्ताव लाया जायेगा. फीस 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है. प्रस्ताव को हरी झंडी मिली, तो फीस 11 हजार रुपये से लेकर 17 हजार रुपये तक बढ़ेगी. आइआइटी पटना की फीस प्रत्येक सेमेस्टर 1,13,300 रुपये जेनरल स्टूडेंट्स की है. इसके अनुसार आइआइटी पटना की फीस करीब 11 से 16 हजार रुपये तक महंगी हो जायेगी. फीस वृद्धि नये सत्र 2023 से लागू होगी. फीस बढ़ती है, तो एक स्टूडेंट्स को करीब 2.40 लाख रुपये प्रति वर्ष देना होगा.

फीस में 10 से 15 प्रतिशत तक की होगी वृद्धि

देश के विभिन्न आइआइटी में अलग-अलग फीस निर्धारित है. उसी अनुसार ही फीस बढ़ेगी. आइआइटी संस्थानों में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा पिछले दिनों आइआइटी काउंसिल के सामने आया था. लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से इस पर मुहर नहीं लगी है. मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद काउंसिल के पास इसे पुनर्विचार के लिए रखा जायेगा. इसके बाद फीस में बढ़ोतरी को जरूरी मानते हुए इस पर मुहर लगेगी. आइआइटी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काउंसिल की टीम ने फीस को 10 से 15 प्रतिशत बढ़ाने की बात कही है. यह फीस बढ़ोतरी बीटेक की ट्यूशन फीस में ही होनी है.

एनआइटी में भी फीस बढ़ाने की चल रही है तैयारी

आइआइटी जैसे ही फीस बढ़ायेगा, उसके तुरंत बाद एनआइटी भी फीस बढ़ायेगा. एनआइटी ने भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. एनआइटी भी आइआइटी काउंसिल के फीस वृद्धि के फैसले पर नजर रख रही है. हालांकि एनआइटी की तरफ से आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्रस्ताव सरकार को भेज जा सकता है.

23 आइआइटी में फीस की स्थिति

  1. आइआइटी पटना का 1,13,300 रुपये

  2. आइआइटी दिल्ली 1,07,800 रुपये

  3. आइआइटी खड़गपुर 1,48,700 रुपये

  4. आइआइटी मुंबई 1,19,750 रुपये

  5. आइआइटी कानपुर 1,12,142 रुपये

  6. आइआइटी मद्रास 1,12,663 रुपये

  7. आइआइटी गुवाहाटी 1,11,750 रुपये

  8. आइआइटी रुड़की 1,18,480 रुपये

  9. आइआइटी रोपड़ 1,13,650 रुपये

  10. आइआइटी भुवनेश्वर 1,43,000 रुपये

  11. आइआइटी गांधीनगर 1,28,500 रुपये

  12. आइआइटी हैदराबाद 1,19,000 रुपये

  13. आइआइटी जोधपुर 1,18,275 रुपये

  14. आइआइटी इंदौर 1,28,650 रुपये,

  15. आइआइटी मंडी 1,20,350 रुपये

  16. आइआइटी वाराणसी 1,20,700 रुपये

  17. आइआइटी पलक्कड़ 1,12,600 रुपये

  18. आइआइटी तिरुपति 1,12,700 रुपये

  19. आइआइटी धनबाद 1,00,000 रुपये

  20. आइआइटी भिलाई 1,08,000 रुपये

  21. आइआइटी गोवा 1,22,876 रुपये

  22. आइआइटी जम्मू 1,15,300 रुपये

  23. आइआइटी धरवाड 1,22,876 रुपये प्रत्येक सेमेस्टर की फीस अभी है.

Also Read: IIT पटना ने जारी की पीएचडी में नामांकन के लिए आवेदन की तारीख, इस बार कई नए विषयों में होगी पीएचडी

सभी आईआईटी की अभी की इसी फीस में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है. टोटल आठ सेमेस्टर बीटेक में होता है. इसके साथ-साथ स्टूडेंट्स को हॉस्टल व मेस का फीस अलग से लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें