11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंक्शन के टीवी स्क्रीन पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, एजेंसी के मालिक व कर्मियों से होगी पूछताछ

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने के बाद विज्ञापन एजेंसी के कंट्रोल में छापेमारी की गयी, तो वहां के कर्मचारी अश्लील फिल्म देखते पाये गये. हालांकि, आरपीएफ को देखते ही उन लोगों ने तत्काल इसे डिलिट कर दिया.

पटना जंक्शन पर हजारों यात्री उस वक्त दंग हो गये, जब प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी पर विज्ञापन की जगह अश्लील फिल्में चलने लगीं. उस वक्त बच्ची, महिलाएं समेत हजारों की संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे. अश्लील फिल्म चलते ही सभी यात्री शर्मसार हो गये और तुरंत इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गयी. घटना करीब सुबह 9:30 की बतायी जा रही है.

आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज

रेल पुलिस की ओर से कार्रवाई में देर होते देख आरपीएफ की ओर से तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर अश्लील फिल्म बंद करने को कहा गया. फिल्म बंद होने के बाद आरपीएफ की ओर से कंट्रोल समेत तमाम वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार को जब इस बात की सूचना मिली, ताे उन्होंने इसे गंभीरता लिया. उसके बाद उनके आदेश पर एजेंसी दत्ता कम्यूनिकेशन, उसके ऑपरेटर और स्टाफ के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

एजेंसी कार्यालय में छापेमारी, अश्लील फिल्म देखते मिले कर्मी

इस घटना के बाद विज्ञापन एजेंसी के कंट्रोल में छापेमारी की गयी, तो वहां के कर्मचारी अश्लील फिल्म देखते पाये गये. हालांकि, आरपीएफ को देखते ही उन लोगों ने तत्काल इसे डिलिट कर दिया. सूत्राें के अनुसार, एजेंसी के कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एजेंसी के मालिक को बुलवाया गया है. रविवार होने की वजह से कामर्शियल विभाग की ओर से जुर्माना नहीं किया है.

Also Read: घर में है शादी तो निकाल सकते हैं PF अकाउंट से इतना पैसा, EPFO ने बताया क्या है प्रोसेस

काली सूची में डाली जायेगी एजेंसी

सोमवार को संबंधित एजेंसी पर जुर्माना के साथ-साथ उनके टर्मिनेशन की कार्रवाई भी की जायेगी. उसे काली सूची में भी डाला जायेगा. पटना आरपीएफ पाेस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस एजेंसी के मालिक समेत अन्य को बुलाकर पूछताछ करेगी. हालांकि अधिकारी महज तीन मिनट 9:56 बजे से 9:59 बजे तक सिर्फ प्लेटफार्म संख्या 10 पर ही अश्लील फिल्म दिखाये जाने की बात कह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें