22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railways: सहरसा से नई दिल्ली के बीच इस तारीख से दौड़ेगी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

IRCTC: पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सहरसा और नयी दिल्ली के बीच सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. जबकि कोहरे के संभावित प्रभाव को लेकर इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है. देखें सूची...

पटना/सहरसा: पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सहरसा और नयी दिल्ली के बीच सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 02565/02566 सहरसा–नई दिल्ली–सहरसा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

ट्रेन नंबर 02565 सहरसा-नयी दिल्ली ट्रेन चार दिसंबर से आठ दिसंबर तक सहरसा से प्रतिदिन शाम 5 बजे चलेगी. अगले दिन 5:10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02566 नयी दिल्ली-सहरसा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक नयी दिल्ली से 17:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18:05 बजे सहरसा पहुंचेगी. अप एवंं डाउन दिशा में यह ट्रेन खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

कोहरे का असर ट्रेनों पर

सर्दी के दिनों में कोहरे का असर एक तरफ जहां आम जनजीवन को प्रभावित करता है. वहीं इसका अच्छा खासा असर रेल यातायात पर भी पड़ता है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है. रेलवे अभी तक दिसंबर से लेकर फरवरी तक के लिए 100 से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर चुका है. जिसमें कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, वहीं कई ट्रेनों के परिचालन में कमी करने का फैसला किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त

  • मुजफ्फरपुर से 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 दिसम्बर, 2022 एवं 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी तथा 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

  • बनारस से 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 दिसम्बर, 2022 एवं 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी तथा 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • सीतामढ़ी से 03 दिसम्बर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • अमृतसर से 01 दिसम्बर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • जयनगर से 03 दिसम्बर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • बनमनखीं से 03 दिसम्बर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक चलने वाली 14617 बनमनखीं-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • सहरसा से 01 दिसम्बर, 2022 से 26 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 12279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • आनन्द विहार टर्मिनस से 02 दिसम्बर, 2022 से 27 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 12280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • बरौनी से 01 दिसम्बर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • लखनऊ जं. से 02 दिसम्बर, 2022 से 01 मार्च, 2023 तक चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें