15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी-पटना में निगरानी की छापेमारी, जिला सब रजिस्ट्रार के यहां मिला 11 लाख कैश और दो किलो सोना-चांदी

निगरानी ब्यूरो की विशेष टीम ने शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के जिला अवर निबंधक बृजबिहारी शरण के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पटना के एसके पुरी मोहल्ले में मौजूद एसबीआइ बैंक में एक लॉकर भी मिला है, जिसे फिलहाल फ्रीज कर दिया गया है.

पटना. निगरानी ब्यूरो की विशेष टीम ने शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के जिला अवर निबंधक बृजबिहारी शरण के ठिकानों पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना और मोतिहारी में दो-दो ठिकानों की एक साथ तलाशी ली गयी. इनमें पटना के फुलवारीशरीफ थाने के पूर्णेंदुनगर मोहल्ले में मौजूद उनके आलीशान मकान, गर्दनीबाग थाने के विशणुपुरी मोहल्ले में बन रहे मकान के अलावा मोतिहारी के सरकारी आवास व कार्यालय शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पूर्णेंदु नगर स्थित घर से करीब 11 लाख रुपये कैश, दो किलो से अधिक सोने-चांदी के जेवरात और सात बैंक खातों में जमा 82 लाख रुपये के कागजात बरामद किये गये हैं.

जेवरातों की कीमत करीब 24 लाख 30 हजार रुपये आंकी जा रही है. इसके अलावा -14 बीमा पॉलिसी के कागजात भी मिले हैं, जिनका प्रीमियम लाखों में है. कई स्थानों पर जमीन और फ्लैट से जुड़े 11 कागजात भी मिले हैं, जिनकी कीमत भी करोड़ों में है. फिलहाल इन कागजात की जांच चल रही है, जिसके बाद ही इनकी सही कीमत का पता चल सकेगा. घर में लगी दो कारें मारुति की बैलिनो व सेलेरियो और दो बड़ी गाड़ियां मिली हैं. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में निवेश से जुड़े कई कागजात भी मिले हैं, जिनकी फिलहाल जांच चल रही है. पटना के एसके पुरी मोहल्ले में मौजूद एसबीआइ बैंक में एक लॉकर भी मिला है, जिसे फिलहाल फ्रीज कर दिया गया है.

12 साल की नौकरी में आय से 150% ज्यादा संपत्ति बनायी

करीब 12 साल की नौकरी में उन्होंने अपनी वैध आय से 150% अधिक की संपत्ति बनायी है. अब तक जांच में उनके पास से एक करोड़ 29 लाख 55 हजार से ज्यादा की आय से अधिक संपत्ति बरामद हो चुकी है. छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद इसमें बढ़ोतरी हो सकती है.

फुलवारी में चार कट्ठे में बना आलीशान मकान कीमत सवा करोड़

पटना के पुर्णेंदुनगर में करीब चार कट्ठा जमीन बने चार मंजिले मकान की कीमत एक करोड़ 29 लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है. इसमें एक जिम, ड्राइंग रूम और शानदार बाथरूम बनाया गया है. मकान की साज-सज्जा में भी लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. वहीं, विष्णुपुरी मोहल्ले में करीब तीन कट्ठा जमीन में चार मंजिला मकान तकरीबन तैयार हो गया है. इसमें भी लाखों रुपये खर्च करके इसकी फिनिशिंग की जा रही है.

गया के हैं मूल निवासी शेखपुरा में पत्नी के नाम खरीदी 47 कट्ठा जमीन

सब रजिस्ट्रार बृजबिहारी शरण गया जिले के मूल निवासी हैं. इस नौकरी में वह सितंबर, 2010 में आये थे. मोतिहारी से पहले शेखपुरा व औरंगाबाद में भी तैनान थे. इन स्थानों पर भी उन्होंने पत्नी रश्मि कुमारी श्रीवास्तव के नाम से कई प्लॉट खरीदे हैं. शेखपुरा में पत्नी के नाम से 47 कट्ठा जमीन की खरीद से संबंधित डीड मिला है. मसौढ़ी व पुनपुन में भी करीब साढ़े नौ कट्ठा जमीन पत्नी व बच्चों के नाम पर खरीद के दस्तावेज मिले हैं. अब तक 11 जमीन रजिस्ट्री के डीड मिले चुके हैं.

मोबाइल को फॉर्मेट कर डिलिट कर दिये दस्तावेज

मोतिहारी. सब रजिस्ट्रार ने डिजि लाॅकर में संपत्ति के दस्तावेज सेव कर रखे थे. निगरानी ने जब उनका मोबाइल जब्त किया, तो उन्होंने मौका पाकर मोबाइल टेबुल से उठा लिया और उसे फॉर्मेट कर दिया. इससे वे दस्तावेज मोबाइल से डिलिट हो गये. यह देख निगरानी टीम ने उन्हें जम कर फटकार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें