23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan 2022: दिवाली की रात में लगेगा सूतक काल, जानें बिहार के किन जिलों में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण

Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण का स्पर्श भारतीय समयानुसार 25 अक्तूबर को सायं काल 4 बजकर 22 मिनट पर होगा. ग्रहण का मोक्ष सूर्यास्त के बाद होगा. इस आधार पर इसे ग्रस्तास्त सूर्यग्रहण माना जाएगा.

Surya Grahan 2022: दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है. बिहार में सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार की शाम 4 बजकर 42 मिनट पर लगेगा. सूर्य ग्रहण की समाप्ति सूर्यास्त काल के साथ 5 बजकर 14 मिनट पर होगा. ग्रहण काल का पूरा अवधि 1घंटा 8 मिनट तक रहेगा. वहीं, सूतक काल दिवाली की रात 3 बजकर 24 मिनट पर शुरू हो जाएगा. सूतक काल समाप्त 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार की शाम 6 बजकर 9 मिनट पर होगा. ज्योतिश शास्त्र के अनुसार, ग्रहण एक प्राकृतिक का अद्भुत चमत्कार होता है. यह अद्भुत अनोखा तथा विचित्र ज्ञान है, जो ग्रह उपग्रह की गतिविधि को दर्शाता है.

सूर्य ग्रहण एक प्राकृतिक घटना

ग्रहण वही समय होता है, जब ब्रह्मांड में अनेक अद्भुत घटना घटित होता है. जैसे की नये-नये तथ्यों की जानकारी प्राप्त होती है. जब चंद्रमा, पृथ्वी सूर्य के नजदीक से होकर गुजरता है .तब पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूर्ण या कही पर आंशिक दिखाई देता है. जब सूर्य को पूर्ण रूप से चंद्रमा ढक लेता है. उस दिन पूर्ण सूर्यग्रहण कहते है. भारतीय ज्योतिष में सूर्य ग्रहण लगने का कई नियम होता है. इस दिन चंद्रमा की डिग्री शुन्य होना चाहिए यानि अमावस्या होनी चाहिए. चन्द्र और राहु या केतु के रेखा नजदीक होनी चाहिए. ऐसी समय में कुछ समय के लिए चंद्रमा सूर्य का छाया कुछ देर के लिए अपनी छाया में रखता है.

सूर्य ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

पुराणों की मान्यता के अनुसार, सूर्य केतु को ग्रसता है. ये ग्रह चंद्रमा और सूर्य की छाया में चलते है. भारतीय ज्योतिष में सूर्य ग्रहण के समय नेत्र में परेशानी होती है, हड्डी में दर्द, शिशु अंगहीन हो जाता है. गर्भवती महिला को गर्भपात होने की संभावना बना रहता है. जब ग्रहण लगे तो गर्भवती महिला सिलाई -कढ‍़ाई नहीं करें तो उत्तम रहता है. क्योकि पेट में पल रहे बच्चे पर काफी प्रभावित करता है. इससे बचने के लिए गर्भवती महिला के पेट पर तुलसी का लेप लगाये तथा गाय के गोबर का लेप लगा सकते है .

जानें पटना में ग्रहण का समय

  • 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार

  • ग्रहण प्रारंभ काल संध्या 04 बजकर 42 मिनट

  • समाप्ति सूर्यास्त काल के साथ 05 बजकर 14 मिनट में समाप्ति होगा.

  • ग्रहण काल का पूरा अवधि 01 बजकर 08 मिनट रहेगा

  • सूतक काल का समय सुबह 03 बजकर 24 मिनट पर होगा

  • सूतक काल समाप्त शाम 06 बजकर 09 मिनट

बिहार के किन जिलों में कब प्रारंभ होगा सूर्यग्रहण

  • छपरा शाम 04 : 41 से 17 :12 तक

  • सिवान शाम 16.20 से 17;13 तक

  • गोपालगंज शाम16.40 से 17;15 तक

  • बेतिया शाम 16 :39 तक 17 13 तक

  • भागलपुर शाम 16:44 से 17:06 तक

  • हाजीपुर शाम 16.42 से 17.13 तक

  • मुजफ्फरपुर शाम 16.41 से 17.12 तक

  • वैशाली शाम 16.42 से 17.12 तक

  • सोनपुर शाम 16.42 से 17.13 तक

  • आरा शाम16.41 . से 17.18 तक

  • बक्सर शाम16.42 . से 17.17 तक

  • भोजपुर शाम16.42 से 17.11तक

  • पूर्णिया शाम16.43 से 17.04 तक

  • भागलपुर शाम 16.42 से 17.13 तक

  • जहानाबाद शाम16.41 से 17.0 9 तक

  • दरभंगा शाम 16.41 से 17.0 9 तक

  • पटना शाम16.42 से 17.14 तक

  • मुंगेर शाम16.43 से 17.08 तक

  • चंपारण शाम16:38 से 17:44 तक

  • खगड़िया शाम16.43 से 17.07 तक

  • मधेपुरा शाम 16:42 से 17:06 तक

  • नवादा शाम 16 :44 से 17:12 तक

  • कटियार शाम 16 :44 से 17:03 तक

  • औरंगाबाद शाम 16 :44 से 17:17 तक

  • मधुबनी शाम 16.41 से 17.0 9 तक

  • समस्तीपुर शाम 16:42 से 17:09 तक

  • रोहतास शाम16.43 से 17.18 तक

  • अररिया शाम 16.43 से 17.03 तक

  • किशनगंज शाम16.43 से 17.06 तक

  • कैमूर शाम 16.43 से 17.08 तक

  • लखीसराय शाम 16:44 से 17 :10 तक

  • शेखपुरा शाम 16 :47 से 17 :08 तक

  • गया 16:44 से 17 :14 तक

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें