18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत की मौत के बाद भी कंपनी की वेबसाइट के बदले IP एड्रेस, रिया ने 2 साल में बनाई करोड़ों की संपत्ति

Sushant Singh Rajput Case पटना: सुशांत सिंह राजपूत के केस में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) व सीबीआइ की जांच में रोजाना नये खुलासे हो रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत व रिया के मालिकाना हक वाली कंपनी की वेबसाइट का आइपी एड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस) व डोमेन नेम सुशांत की मौत के बाद बदला गया था. कंपनी का आइपी एड्रेस एक साल में 18 बार बदला गया. अभिनेता की मौत के बाद भी इसे तीन बार बदला गया. आखिरी बदलाव सात अगस्त को हुआ था. हालांकि, यह क्यों बदला गया, इसका कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन, इस मामले में इडी की ओर से जांच शुरू कर दी गयी है.

पटना: सुशांत सिंह राजपूत के केस में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) व सीबीआइ की जांच में रोजाना नये खुलासे हो रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत व रिया के मालिकाना हक वाली कंपनी की वेबसाइट का आइपी एड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस) व डोमेन नेम सुशांत की मौत के बाद बदला गया था. कंपनी का आइपी एड्रेस एक साल में 18 बार बदला गया. अभिनेता की मौत के बाद भी इसे तीन बार बदला गया. आखिरी बदलाव सात अगस्त को हुआ था. हालांकि, यह क्यों बदला गया, इसका कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन, इस मामले में इडी की ओर से जांच शुरू कर दी गयी है.

सुशांत ने अपनी चार कंपनियों में से दो का पेटेंट कराया था

जांच में पता चला है कि सुशांत सिंह की कंपनी विविड्रेज रियालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड पर रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने कब्जा कर लिया था. सूत्रों की मानें, तो सुशांत ने अपनी चार कंपनियों में से दो का पेटेंट कराया था. इनमें से एक कंपनी विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया व शौविक थे.

2019 में रजिस्टर्ड गेमिंग कंपनी 

सुशांत ने स्टार्टअप के तहत इस कंपनी को सितंबर, 2019 में रजिस्टर्ड करवाया था. यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित गेमिंग कंपनी थी, जिसके पेंटट के लीगल राइट्स रिया, शौविक व सुशांत के पास हैं. अगर इस पेटेंट को बेचा जाये, तो करोड़ों की कमाई हो सकती है. इस कंपनी को सुशांत ने शुरू किया था. लेकिन, इस पर मालिकाना हक व दस्तक रिया व शोविक चक्रवर्ती के चलते थे़

रिया ने दो साल में बना ली तीन करोड़ की प्रॉपर्टी

रिया की सभी प्रॉपर्टी की जांच शुरू कर दी गयी है. जांच में पता चला है कि रिया ने सिर्फ दो साल में तीन करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली़ इनमें से एक वन बीचएचके फ्लैट खार में हैं, जिसकी कीमत एक करोड़ है. दूसरी प्रॉपर्टी जुहू में है, जहां रिया परिवार के साथ रहती है. इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ है. जबकि, तीसरी प्रॉपर्टी नवी मुंबई के उल्वा में है, जो 50 लाख की है़

रिया के भाई से सबसे अधिक 28 घंटे से अधिक पूछताछ

मनी लांड्रिंग के इस केस में अब तक सबसे लंबी पूछताछ शौविक से हुई़ सात अगस्त को शौविक से करीब 5 घंटे व 8 अगस्त को करीब 18 घंटे पूछताछ की गयी. नौ अगस्त की सुबह लगभग 6:25 बजे उसे घर जाने दिया गया़ 10 अगस्त को फिर से इडी के ऑफिस बुलाया गया. अब तक रिया के भाई से करीब 28 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है.

सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

वहीं, रिया के सीए रितेश शाह व सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से फिर से सोमवार को इडी के अधिकारियों ने गहनता से पूछताछ की. इसके अलावा सुशांत के फ्लैट पर उनके साथ रहने वाले दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की गयी. बताया जा रहा है कि सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. दोनों के बीच पैसों के लेन-देन की बात भी इडी के सामने आयी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें