पटना : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मुंबई में मौत के बाद राजीवनगर थाने में सुशांत के पिता केके सिंह ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले में मुंबई पुलिस जांच ठीक से नहीं कर रही है. जांच की दिशा सही नहीं है. सुशांत के पिता यह भी नहीं मानते हैं कि उनका बेटा डिप्रेशन में था. छिछोरे जैसी हिट फिल्म देने के बाद वह डिप्रेशन में कैसे जा सकता है. सुशांत की मौत और मंबई पुलिस की जांच को लेकर उन्होंने कई सवाल उठाये हैं. FIR में सबसे बड़ा आरोप सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) पर है. उस पर सुशांत सिंह राजपूत का करीब 15 करोड़ रुपये गायब करने का आरोप है.
उन्होंने पटना पुलिस से मामले की जांच करने और न्याय दिलाने की मांग की है. सुशांत के पिता केके सिंह के आवेदन पर कांड संख्या- 241/20 में आइपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर पटना पुलिस की एक टीम मुंबई के लिए रवाना कर दी गयी है. इसमें राजीवनगर थाना प्रभारी निशांत सिंह समेत चार लोग शामिल हैं. मालूम हो कि सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी. मौत के 44 दिन बाद पटना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
राजीवनगर थाने में दर्ज कराये गये मामले में कई तरह के आरोप लगाये गये हैं. इसमें सुसाइड के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और चोरी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में सबसे बड़ा आरोप सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर है. उस पर सुशांत सिंह राजपूत का करीब 15 करोड़ रुपये गायब करने का आरोप है. पटना पुलिस इन सब आरोपों की जांच के लिए मुंबई गयी है. यहां बता दें कि सुशांत सिंह की पहली गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे थी. बाद में उससे ब्रेकअप हो गया. इसके बाद सुशांत रिया चक्रवर्ती के नजदीक थे. इसी बीच, सुशांत की मौत हो गयी. मौत के बाद पैसा चोरी करने का आरोप है.
पटना पुलिस मुंबई पुलिस से मिलकर मामले की जानकारी लेगी और फिर पूछताछ करेगी. इसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. क्योंकि, रिया चक्रवर्ती पर उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है. बताया जाता है कि सुशांत की मौत के बाद फ्लैट में रखे गये पैसों की उसने चोरी की है. फिलहाल यह जांच का मामला है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह आरोप कितना सही है.
सुशांत सिंह राजपूत का पैसा गबन करने के मामले में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पिता का आरोप है कि रिया ने सुशांत को परिवार से भी दूर कर दिया था. वह सुशांत को पूरे दबाव में रखती थी. रिया ही सुशांत के बैंक एकाउंट को मैनेज करती थी. चार सदस्यी टीम में निशांत के साथ कैसर आलम, मनोरंजन भारती भी शामिल हैं.
पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सुशांत के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है और चार सदस्यीय टीम को मुंबई रवाना किया गया है. सुशांत के पिता मुंबई पुलिस की जांच से खुश नहीं हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड पर पर पैसा चोरी का आरोप लगाया है.
Posted By : Kaushal Kishor