संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर पटना के बापू सभागार में महागठबंधन की ओर से प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. जिस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद सुशील कुमार मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद को पहले लालू-राबड़ी राज के उस 15 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए , जब प्रदेश में अपहरण एक उद्योग बन गया था और अपराधियों के डर से बाजार शाम के बाद बंद हो जाते थे.
भाजपा नेता ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां पहले खेती नक्सलियों के कारण और उद्योग-व्यापार सत्तापोषित अपराधियों के कारण बर्बाद होचुका थे, वहीं एनडीए सरकार के आने के बाद खेती और उद्योग, दोनों को प्रोत्साहन मिला है. नये-नये उद्योग लगाये जा रहे हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि राजद के राज में चारा घोटाला, अलकतरा घोटला और बीएड डिग्री घोटाले हुआ करते थे, जबकि आज घोटाले बाजों के परिसरों पर छापे पड़ रहे हैं. एनडीए सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ है.
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि जिनके राज में बिहार की सड़कें जर्जर हुआ करती थीं, पुल निर्माण निगम सहित कई सरकारी उपक्रम घाटे में चल रहे थे और कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल पाते थे, वे न्याय के साथ विकास की नीति पर चलने वाली एनडीए सरकार का मनगढ़ंत फर्जी रिपोर्ट कार्ड जारी कर रहे हैं.
Also Read: पटना इस्कॉन मंदिर के 4 लोगों पर तेज प्रताप यादव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा मंदिर की आड़ में हो रहा घिनौना काम
एनडीए सरकार ने बिहार को फोरलेन सड़कें, गंगा-कोसी पर महासेतु और अनेक फ्लाइओवर देकर रोजगार बढाने वाला विकास किया है. जबकि लालू-राबड़ी राज में तो नरसंहार, पलायन, चरवाहा विद्यालय और लाठी में तेल पिलाने वाली डरावनी रैलियों ने तो बिहार को शर्मसार किया था. यदि हिम्मत हो तो राजद अपने और एनडीए के 15-15 साल का तुलनात्मक रिपोर्ट कार्ड जारी करें.