19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: एसवीयू ने मगध विवि के वीसी को फिर किया तलब, 20 जनवरी को एसवीयू कार्यालय में होगी पूछताछ

पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक एक साथ एक ही दिन सात जनवरी को संयुक्त रूप से होगी. बैठक में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जायेगा.

बिहार के गया जिला स्थित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने पूछताछ के लिए दूसरी बार तलब किया है. उन्हें पहले तीन जनवरी को पटना स्थित एसवीयू के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह कुलपति उपस्थित नहीं हुए. अब दूसरी बार फिर से एसवीयू के डीएसपी सुधीर कुमार ने मगध विवि के कार्यकारी कुलपति के माध्यम से प्रो राजेंद्र प्रसाद को नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि दर्ज मुकदमे व जांच के सिलसिले में एसवीयू के सवालों का जवाबदेने के लिए 20 जनवरी को पटना

स्थित कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है. उल्लेखनीय है कि मगध विश्वविद्यालय कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक धन, परीक्षा कॉपियों की खरीद सहित अन्य मामलों में की गयी गड़बड़ियों की जांच चल रही है. इस मामले में एमयू के कुलसचिव, लाइब्रेरी इंचार्ज, प्रॉक्टर, कुलपति के पूर्व पीए व मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय के सहायक को एसवीयू ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.

पीपीयू में एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक सात को

पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक एक साथ एक ही दिन सात जनवरी को संयुक्त रूप से होगी. बैठक में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जायेगा. सिंडिकेट की बैठक के तुरंत बाद सीनेट की बैठक 12 जनवरी को होगी. रजिस्ट्रार डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुछ नये कोर्स की स्वीकृति भी हो सकती है. एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट के प्रस्तावों को सीनेट की बैठक में स्वीकृति मिलेगी.

Also Read: Sarkari Naukri: बेरोजगार युवाओं के लिये खुशखबरी, हाइकोर्ट ने 2446 दारोगा की नियुक्ति पर लगी रोक हटायी
पीयू में फाइनेंस कमेटी की बैठक संपन्न, बजट तय, सीनेट 18 को

पटना विश्वविद्यालय में फाइनेंस कमेटी की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक में बजट तय किया गया है. इसे आगे सिंडिकेट फिर सीनेट में रखा जायेगा. सीनेट से स्वीकृति के बाद बजट को सरकार के पास भेजा जायेगा. अनुमानित तौर पर करीब पांच सौ करोड़ के आस-पास का बजट है, हालांकि अभी यह कांफिडेंशियल है. इसमें फेर बदल संभव है. सीनेट में फाइनल बजट पास होगा.

स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि सीनेट की बैठक 18 जनवरी को होगी. इसकी तैयारी चल रही है. इससे पहले एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की भी बैठक होनी है लेकिन अभी उसकी तिथि जारी नहीं हुई है. अगले सप्ताह बैठक होने की उम्मीद है. बैठक कोविड गाइडलाइन को फॉलो करते हुए किया जायेगा. इसमें सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें