21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

swachhata survey 2020: पीएम मोदी ने की स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम की घोषणा, राजधानी पटना को मिला आखिरी स्थान, जानें अन्य शहरों की रैंकिंग…

swachhata survey 2020, swachh survekshan 2020 पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का परिणाम बिहार के शहरों के लिए काफी निराशाजनक रहा. गुरुवार को पीएम मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम की घोषणा की. इसमें प्रमुख रूप से दो वर्गों में बांट कर सभी शहरों की साफ-सफाई की रैंकिंग की घोषणा हुई. रैंकिंग में दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले कुल 47 शहरों में पटना को 1552.11 अंक के साथ सबसे अंतिम 47वां स्थान मिला, जबकि, इस वर्ग में इंदौर की रैंकिंग 5647.56 अंकों के साथ नंबर वन रहीं. दूसरे नंबर पर सूरत ने कब्जा जमाया. इसके अलावा इस वर्ग में लखनऊ 12वीं, वाराणसी 29वीं, रांची 30वीं व धनबाद 33वीं रैंकिंग के साथ पटना से आगे रहे.

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का परिणाम बिहार के शहरों के लिए काफी निराशाजनक रहा. गुरुवार को पीएम मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम की घोषणा की. इसमें प्रमुख रूप से दो वर्गों में बांट कर सभी शहरों की साफ-सफाई की रैंकिंग की घोषणा हुई. रैंकिंग में दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले कुल 47 शहरों में पटना को 1552.11 अंक के साथ सबसे अंतिम 47वां स्थान मिला, जबकि, इस वर्ग में इंदौर की रैंकिंग 5647.56 अंकों के साथ नंबर वन रहीं. दूसरे नंबर पर सूरत ने कब्जा जमाया. इसके अलावा इस वर्ग में लखनऊ 12वीं, वाराणसी 29वीं, रांची 30वीं व धनबाद 33वीं रैंकिंग के साथ पटना से आगे रहे.

मुजफ्फरपुर, गया व भागलपुर का भी खराब प्रदर्शन

पटना के अलावा राज्य के अन्य बड़े शहरों का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. एक लाख से अधिक व दस लाख से कम जनसंख्या वाले कुल 382 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की गयी. इसमें राज्य में सबसे बेहतर डालमियानगर की 279 रैंकिंग रही. इसके अलावा बेगूसराय को 279वां स्थान, मुंगेर को 297वां स्थान, मुजफ्फरपुर को 299वां स्थान, बेतिया को 303वां स्थान, हाजीपुर को 313वां स्थान मिला. इसके अलावा किशनगंज को 308, दरभंगा को 331, सासाराम को 318, मोतिहारी को 362, आरा को 363, दानापुर को 368, छपरा को 369 व भागलपुर को 37वां स्थान मिला है, जबकि, इस रैंकिंग में बक्सर का स्थान नीचे से दूसरा 381वां और गया की रैंकिंग सबसे अंतिम 382वां दर्ज की गयी.

Also Read: बिहार ने सरकारी टेंडरों के लिए चीन और पाकिस्तान को किया बैन, वर्तमान में चालू टेंडरों को भी रद्द करने का दिया निर्देश
स्टेट रैंकिंग में 12वां स्थान

स्टेट रैंकिंग को लेकर भी दो वर्गों में परिणाम घोषित किये गये हैं. सौ से अधिक नगर निकायों के भाग लेने वाले राज्य में बिहार को रखा गया है. इस वर्ग में बिहार को 760.40 अंक के साथ 12वां स्थान मिला है जो की सबसे अंतिम है. इस वर्ग में छत्तीसगढ़ को नंबर वन स्थान मिला है. वहीं सौ नगर निकायों से कम संख्या में भाग लेने वाले राज्य में झारखंड नंबर वन बना है. इस वर्ग में कुल 15 राज्यों ने भाग लिया है.

गंगा शहर को लेकर भी रैंकिंग

देश के गंगा किनारे बसने वाले शहरों की रैंकिंग भी अलग से जारी की गयी है. इस रैंकिंग को भी दो वर्गों में बांटा गया है. इसमें एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले कुल 46 शहरों में पटना का स्थान 32वां व हाजीपुर का 33वां है. इस वर्ग में वाराणसी व कानपुर को नंबर वन व नंबर दो घोषित किया गया है. वहीं, 50 हजार से एक लाख की जनसंख्या वाले शहर में फतुहा, सुल्तानंज, बाढ, बख्तियारपुर, कहलगांव आदि शहरों को स्थान मिला है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें