12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष कश्यप के मोबाइल का अब तक नहीं मिला सुराग, रिमांड पर लेगी तमिलनाडु पुलिस, भेजा गया बेउर जेल

तमिलनाडु पुलिस ने सोमवार को मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए फिर से अर्जी दी है. पुलिस उसे पूछताछ के लिए 15 दिनों के रिमांड पर तमिलनाडु ले जाना चाहती है. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में कोर्ट रिमांड पर अपना फैसला सुना देगी

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर कथित हिंसा का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में आरोपित यूट्यूबर मनीष कश्यप की पांच दिनों की रिमांड अवधि पूरी सोमवार को पूरी हो गयी. जिसके बाद सोमवार की शाम उसे वापस बेऊर जेल भेज दिया गया है. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) को पहले एक दिन और फिर चार दिनों के लिए मनीष कश्यप का रिमांड मिला था, जो की सोमवार को पूरा हो गया. अब तमिलनाडु पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है.

ट्रांजिट रिमांड के लिए तमिलनाडु पुलिस ने दी अर्जी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु पुलिस ने सोमवार को मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए फिर से अर्जी दी है. पुलिस उसे पूछताछ के लिए 15 दिनों के रिमांड पर तमिलनाडु ले जाना चाहती है. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में कोर्ट रिमांड पर अपना फैसला सुना देगी. इससे पहले विशेष कोर्ट में तमिलनाडु पुलिस द्वारा एक आवेदन देकर तमिलनाडु कोर्ट में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट की इजाजत मांगी गयी थी, लेकिन कोर्ट ने उनके आवेदन को खारिज करते हुए इओयू की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद फिर से आग्रह करने का निर्देश दिया था.

पूछताछ के लिए इओयू ने रिमांड पर लिया था 

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को पीटने व तमिलनाडु से बाहर जाने का फर्जी वीडियो वायरल के मामले में इओयू ने मनीष कश्यप समेत अन्य के खिलाफ अलग-अलग तीन मामला 03/23, 04/23 व 05/23 दर्ज किया था. उक्त मामला आईपीसी की धाराएं 153, 153 ए, बी, 505, 467, 468, 471, 120 बी, 66, 66 डी आइटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था.

मनीष के मोबाइल का नहीं लग रहा सुराग

मनीष कश्यप का मोबाइल अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. मोबाइल की तलाश में नोएडा से लेकर पटना के महेशनगर के फ्लैट तक की तलाशी ली गयी, मगर उसका पता नहीं चला. इस बीच, पुलिस को डिजिटल साक्ष्य और तीन-चार डायरियां मिली हैं, जिनमें लेन-देन की जानकारी है. अब इसके आधार पर पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान में जुटी है. दूसरी तरफ, इओयू मनीष के यूट्यूब चैनल के संचालक मणि द्विवेदी की भी तलाश कर रही है. मणि के अलावा प्राथमिक अभियुक्त युवराज सिंह राजपूत की तलाश में भी छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें