6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए राहुल गांधी के फिर से अध्यक्ष बनने के सवाल पर क्या बोले कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर

Bihar Assembly Elections 2020 Result कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result 2020) में पार्टी (Congress) के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन करने की जरूरत पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि राज्य में गठबंधन (Maha Gathbandhan) को अंतिम रूप देने में विलंब से नुकसान हुआ और अब इससे सबक लेते हुए पार्टी को दूसरे राज्यों में समय रहते सीटों के तालमेल की औपचारिकताओं को पूरा करना चाहिए.

Bihar Assembly Elections 2020 Result कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result 2020) में पार्टी (Congress) के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन करने की जरूरत पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि राज्य में गठबंधन (Maha Gathbandhan) को अंतिम रूप देने में विलंब से नुकसान हुआ और अब इससे सबक लेते हुए पार्टी को दूसरे राज्यों में समय रहते सीटों के तालमेल की औपचारिकताओं को पूरा करना चाहिए.

तारिक अनवर ने यह भी कहा कि बिहार के चुनावी प्रदर्शन पर आत्मचिंतन करने को लेकर कांग्रेस आलाकमान गंभीर है और आने वाले समय में कारणों का पता लगाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि बिहार के हालिया विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की घटक कांग्रेस सिर्फ 19 सीटों पर सिमट गयी, जबकि उसने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के सत्ता से दूर रह जाने का एक प्रमुख कारण कांग्रेस के इस निराशाजनक प्रदर्शन को भी माना जा रहा है. कटिहार से कई बार लोकसभा सदस्य रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री अनवर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘बिहार में बदलाव का माहौल बन चुका था. हम इसका पूरा लाभ नहीं उठा पाए. हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस 70 सीट पर लड़ी है तो कम से कम 50 फीसदी सीटें जीतेगी. लेकिन, हम 19 पर रुक गए. इससे थोड़ा झटका लगा. अगर महागठबंधन की सरकार नहीं बनी तो थोड़ी जिम्मेदारी हम लोगों की है.”

तारिक अनवर ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘आलाकमान और राहुल गांधी का पूरा सहयोग मिला. लेकिन, कहीं न कहीं हमारी कमजोर रही है. अगर कमजोरी नहीं होती तो 35-40 सीटें मिलतीं. आगे इसका विश्लेषण होगा कि क्या वजह रही है कि प्रदर्शन ऐसा रहा.”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘आत्मचिंतन होना चाहिए. हमने भी अपनी तरफ से मांग की है. मुझे लगता है कि आलाकमान भी इसको लेकर गंभीर है.” इस प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘अभी इतना जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते. कहीं न कहीं विफलता है. उसी की हमें पहचान करनी है ताकि आने वाले साल में होने जा रहे चुनाव में इनको दोहराने से बचा जाए. हम चाहते हैं कि चुनाव में शामिल लोगों, उम्मीदवारों और जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों से बातचीत करके पता किया जाए कि कहां गलती हुई.”

यह पूछे जाने पर कि इस प्रदर्शन के पीछे का मुख्य कारण गठबंधन में विलंब है तो उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी ने जुलाई के महीने में ही कहा था कि गठबंधन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर लेनी चाहिए. यह कहना बिल्कुल सही है कि गठबंधन में बहुत विलंब हुआ. अगर यह समय से हो जाता तो शायद चुनाव प्रचार में फायदा मिलता.”

अनवर ने कहा, ‘‘अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाला है. यह बात बिल्कुल सही है कि इस चुनाव में बिहार में जो कमियां रही हैं उनसे सीख लेने की जरूरत है. हमें पहले से तैयार रहना चाहिए. अगर हमें गठबंधन में जाना है तो हमें इसकी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए.”

क्या बिहार में कांग्रेस की क्षमता 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस के हिस्से में 70 सीटें आईं और कांग्रेस की क्षमता 70 सीट लड़ने की थी. यह कह सकते हैं कि हमारी रणनीति या प्रचार अभियान में कहीं न कहीं कमी रह गयी और कुछ और भी कारण रहे होंगे जिससे जो परिणाम अपेक्षित था वो नहीं आया.”

जवाबदेही तय करने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि जब चर्चा होगी और जायजा लिया जाएगा तब पूरी बात सामने आएगी. इसके बाद आलाकमान निर्णय लेगा.” महागठबंधन को एआईएमआईएम (AIMIM) के नुकसान पहुंचाने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे निपटने के लिए कांग्रेस को रणनीति बनानी होगी.

तारिक अनवर ने कहा, ‘‘हम किसी राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने से रोक नहीं सकते. लेकिन, सभी लोग समझते हैं कि एआईएमआईएम कहीं न कहीं भाजपा की मदद करने का काम कर रही है. एआईएमआईएम ने पांच सीटें भले ही जीते हैं, लेकिन 15 सीटों का नुकसान किया. हमें ऐसी स्थिति को रोकने के लिए सीमांचल में इसकी तैयारी करनी चाहिए थी.”

मुस्लिम मतों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की सेंध के कारणों पर अनवर ने कहा, ‘‘यह देश भावुक है. लोग जल्द भावना में आ जाते हैं. ऐसी पार्टी से निपटने के लिए हमें रणनीति बनानी होगी. लोगों को यह समझना होगा कि हिंदू सांप्रदायिकता और मुस्लिम सांप्रदायिकता दोनों देश के लिए खतरनाक है.”

नये कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरा खयाल है कि प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. हम लोग कोरोना के दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे में एआईसीसी की बैठक बुलाना ठीक नहीं है. जैसे ही हालात ठीक होंगे तो अगले साल इस काम को पूरा कर लेंगे.”

राहुल गांधी के फिर से अध्यक्ष बनने के सवाल पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘ राहुल जी को लेकर कोई विवाद नहीं है. उन्हें तैयार होना है. हमें राहुल जी की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने हार की जिम्मेदारी ली. ऐसे नेता कम होते हैं जो हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देते हैं और उस पर अडिग रहते हैं. यह सब हम सबके लिए एक सीख है.”

Also Read: सुशील मोदी बोले- भाजपा, संघ परिवार से बहुत कुछ मिला, कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता
Also Read: बिहार में डिप्टी सीएम पद के लिये मैं नहीं दावेदार, जो भी दायित्व मिलेगा, पूरा करूंगा : प्रेम कुमार

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें