Teacher Day 2022 : बिहार के शिक्षक जो देश-विदेश में है प्रसिद्ध

Prabhat khabar Digital

आनंद कुमार बिहार के एक जाने माने शिक्षक हैं. ये आईआईटी के लिए सुपर 30 कोचिंग संस्थान का संचालन करने के साथ रामानुज स्कूल ऑफ मैथमैटिक्स भी चलाते हैं. इनके जीवन के ऊपर एक फिल्म भी बनी है.

anand kumar sir | सोशल मीडिया

पटना के खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. खान सर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पढ़ाते हैं. इन्होंने जनरल नॉलिज, और साइंस आदि विषय पर पुस्तकें भी लिखीं हैं.

khan sir | सोशल मीडिया

H.C. वर्मा सर साइंस पढ़ने वाले छात्रों के लिए भगवान की तरह हैं. इनके द्वारा लिखी गई फिज़िक्स की किताबें हर साइंस के छात्र ने पढ़ी है. तकरीबन 38 सालों तक शिक्षक का काम करने के बाद वो 2017 में रिटायर हो गये. इन्हें 2020 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था

H.C. Verma sir | सोशल मीडिया

बिहार के आरके श्रीवास्तव अपने पढ़ाने के तरीके की वजह से पूरे देश में चर्चित हैं. गरीब बच्चों से महज एक रुपये की फीस लेकर वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाते हैं. यह रात में लगातार 12 घंटे गणित पढ़ाते है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज है

R.K. Shrivastava Sir | सोशल मीडिया

बिहार के गुरु रहमान सिर्फ 11 रुपये की फीस लेकर बच्चों को पढ़ाते हैं. रहमान सर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाते हैं. इसके साथ ही सर समाज सेवा का भी काम करते हैं.

Rahman Sir | सोशल मीडिया