लालू परिवार इन दिनों अपने घर में नये सदस्य के आगमन से आनंदित है. लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अपनी नयी नवेली दुल्हन रशेल उर्फ राजश्री को लेकर पटना आ चुके हैं. इस बीच शादी से नाराज उनके मामा साधु यादव और तेज प्रताप यादव खुलकर आमने-सामने आए तो परिवार के अंदर सगे रिश्ते में इस प्रकरण से फजीहत भी हुई. लेकिन तेज प्रताप यादव ने अब अपने बड़े मामा संग तसवीर साझा कर अलग संदेश देने का प्रयास किया है.
तेजस्वी की शादी संपन्न कराकर राबड़ी देवी और अब तेज प्रताप भी पटना पहुंच चुके हैं. तेजस्वी अपनी दुल्हन लेकर सोमवार को ही पटना आ चुके थे. उनके बड़े भाई तेज प्रताप राबड़ी आवास पहुंचे और नयी जोड़ी को आशीर्वाद दिया. तेज प्रताप ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें तसवीरें साझा की गई है. इस तसवीर में उनके साथ तेज-तेजस्वी के बड़े मामा और मामी भी दिखे. सभी ने तेजस्वी और राजश्री को आकर आशीर्वाद दिया.
तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा कि ”पटना आने के बाद पहली बार बड़े मामा-मामी के साथ नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया. ख़ुशियों के इस अथाह सागर में बड़े मामा और मामीजी का आना परिवार की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा गया.” इस ट्वीट को लोग अपनी-अपनी नजरियों से देख रहे हैं. ट्वीट में कुछ लोग साधु यादव का भी जिक्र कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पटना आने के बाद पहली बार बड़े मामा-मामी के साथ नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया।
ख़ुशियों के इस अथाह सागर में बड़े मामा और मामीजी का आना परिवार की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा गया। pic.twitter.com/93tjsanClh
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 16, 2021
दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि साधु यादव की बयानबाजी और तेज प्रताप का उन्हें ललकारना और अब अन्य मामा का राबड़ी परिवार के साथ खड़ा होना, कहीं एक यह भी संदेश है कि साधु यादव परिवार में अकेले पड़ गये हैं और अन्य मामा या सदस्यों का साथ लालू परिवार को है.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव का विवाह दिल्ली में संपन्न हुआ. उनकी पत्नी रशेल ईसाई धर्म की अनुयायी है. विवाह के बाद लालू यादव ने उनका नाम राजश्री रखा और सरनेम अब यादव हो गया है. लेकिन तेजस्वी के मामा साधु यादव इस विवाह के खिलाफ खुलकर आ गये और बयानबाजी के दौरान सारी हदें पार कर दी. जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने ट्वीट के जरिये मामा साधु को ललकारा था और बिहार आते ही गरदा उड़ा देने तक की बात कह दी थी.
Posted By: Thakur Shaktilochan