16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजप्रताप यादव ने बीजेपी विधायक को बताया डरपोक, कहा- पहले लालू से डरते थे, अब हमसे डरते हैं

तेजप्रताप यादव ने पटना के तीन पार्कों का उद्घाटन किया. इस दौरान बीजेपी विधायक को पहुंचना था लेकिन वो नहीं पहुंचे. जिसके बाद तेजप्रताप ने कहा कि भाजपा विधायक पहले लालू से डरते थे अब हमसे डरते थे. इसलिए भागते हैं.

लालू यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को पटना में तीनों पार्कों का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में कुम्हरार के बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा को भी बुलाया गया था. लेकिन वो कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. इस वजह से तेज प्रताप ने उन्हें भगोड़ा करार देते हुए कहा कि भाजपा डर गई है.

पहले लालू से डरते थे अब हम से डर गए हैं

तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा को यहां पर होना चाहिए था. जनता ने चुन कर उन्हें विधायक बनाया है वे इस तरह से अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते है. महागठबंधन के जीत की वजह ही है कि पार्क के उद्घाटन में स्थानीय विधायक गायब हो गये हैं. यानि कि भाजपा पूरी तरीके से डर चुकी है. बीजेपी का विधायक को जनता ने मौका दिया लेकिन उन्होंने इस मौके का गंवा दिया है. पहले हमारे पिताजी से डरते थे अब हमसे डर कर भाग गये हैं.

I.N.D.I.A. गठबंधन से डरते हैं बीजेपी के लोग : तेज प्रताप

पटना हाईकोर्ट द्वारा जातीय गणना पर लगी रोक हटाने के मुद्दे पर तेज प्रताप ने कहा कि भाजपा हार गई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की हर होगी. बीजेपी के सभी लोग विपक्ष की I.N.D.I.A. गठबंधन से डरते हैं.

तेज प्रताप ने तीन पार्कों का किया उद्घाटन

तेज प्रताप यादव गुरुवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग के अंतर्गत निर्मित राजेंद्रनगर पटना में अवस्थित तीन पार्क राजेंद्रनगर 8 सी पार्क, मैक डोवेल गोलम्बर पार्क-2 और मैक डोवेल गोलम्बर पार्क-3 का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने तीनों पार्कों में पीपल, आम और नीम का पौधा भी लगाया गया. पटना पार्क प्रमंडल, पटना की ओर से इन तीनों पार्कों का समुचित रख-रखाव किया जा रहा है. यह पार्क लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के साथ स्वच्छ पर्यावरण देगा जो लोगों को पर्यावरण के साथ जुड़ने में मदद करेगा.

तेज प्रताप ने पेड़ लगाने और उसके देखभाल करने का किया अनुरोध

तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में हरित आवरण बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए इस वर्ष चार करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे ससमय पूरा किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के और पार्कों का निर्माण किया जा रहा है, जिसका लोकार्पण शीघ्र किया जाना प्रस्तावित है, उन्होंने सभी से अपील भी किया कि ये सभी पार्क आम जनों के लिए है जिसे सुरक्षित रखना सभी की जिम्मेवारी है. साथ ही सभी से पेड़ लगाने और उसके देखभाल करने का भी अनुरोध किया

पार्कों में आम लोगों की होगी निशुल्क एंट्री

बता दें कि वर्ष 2014 में पटना शहर में पार्कों के रख-रखाव का कार्य पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के माध्यम से कराने का नीतिगत निर्णय लिया गया था. इस निर्णय के तहत में पटना के पार्को को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित किया गया है. जिसमें राजेन्द्र नगर 8 सी पार्क के विकास कार्य के लिए कुल 53,96,389 रूपये मात्र की स्वीकृति, मैकडॉवेल गोलम्बर पार्क भाग-2 पार्क के विकास कार्य के लिए कुल 94,65,782 रूपये मात्र की स्वीकृति और मैकडॉवेल गोलम्बर पार्क भाग-3 पार्क के विकास कार्य के लिए कुल 95,61,249 रुपये मात्र की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. इन सभी तीनों पार्कों के विकास कार्य को पूर्ण कर लिया गया था. इन सभी पार्कों में आम लोगों के लिए निशुल्क एंट्री है. वहीं पार्क खुलने का समय सुबह 5.30 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक है.

Also Read: Bihar Tourism: झरनों के साथ धार्मिक स्थलों का भी उठाना है लुत्फ, तो आयें रोहतास

पार्क में मॉर्निंग वॉक के साथ ओपन जिम का लाभ मिलेगा

मैकडॉवेल गोलम्बर पार्क भाग-3 को एक एकड़ जमीन में तैयार किया गया है. इसमें लैण्डस्केपिंग का कार्य, बड़े एवं छोटे फूल वाले पौधों का रोपण का कार्य, ओपन जिम, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय का निर्माण, वाकिंग ट्रैक, स्टोर रूम का निर्माण, जल निकास का कार्य, डीप टियूबबेल का कार्य, लोहे की ग्रिल एवं चाहरदिवारी का नवीनीकरण और प्रवेश गेट का निर्माण, दर्शकों को बैठने हेतु बेंच की व्यवस्था, केबलिंग कार्य के साथ उच्च प्रकाश की समुचित व्यवस्था, कचरे के निष्पादन हेतु डस्टबीन की व्यवस्था, उद्यान उपकरण की व्यवस्था, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का निर्माण एवं अन्य कार्य शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें