29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजप्रताप यादव ने राजधानी वाटिका में पेड़ों को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन, देखें तस्वीरें

मंत्री तेज प्रताप यादव ने रक्षा बंधन के मौके पर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा और पौधारोपण भी किया. उन्होंने राजधान वाटिका में भी पेड़ों को राखी बांध कर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया.

Undefined
तेजप्रताप यादव ने राजधानी वाटिका में पेड़ों को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन, देखें तस्वीरें 8

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. 50 वर्ष पूरा कर चुके पटना जू में आज 50 पेड़ों (जो इसकी शुरुआत या पूर्व से हैं) को रक्षा सूत्र बांधा गया. यह राखी वन, पर्यावरण एवं परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा बांधा गया. इस दौरान अन्य अधिकारियों ने भी पेड़ों को राखी बांध कर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया.

Undefined
तेजप्रताप यादव ने राजधानी वाटिका में पेड़ों को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन, देखें तस्वीरें 9

बता दें कि जू के स्थापना दिवस पर यह निर्णय लिया गया था जिसमें अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस कड़ी में अगले महीने के 3-4 तारीख को ऑटर कॉनक्लेव और 20-22 सितंबर राइनो विक के तौर पर मनाया जायेगा. इसके लेकर जू प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है.

Undefined
तेजप्रताप यादव ने राजधानी वाटिका में पेड़ों को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन, देखें तस्वीरें 10

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना अपना 50वां वर्ष पूरा कर चुका है, जिसे संजोए रखने के लिए आज रक्षा बंधन के दिवस पर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा और पौधारोपण भी किया. आज इस उद्यान में 50 पेड़ों (जो इसकी शुरुआत या पूर्व से हैं) को रक्षा सूत्र बांधा जायेगा. आप सभी से अपील है कि जैव विविधता को बचाए रखने के लिए पेड़ पौधों और जीव जंतुओं के प्रति समदर्शी बनें, ये सब पारिस्थितिक तंत्र के अभिन्न अंग हैं.

Undefined
तेजप्रताप यादव ने राजधानी वाटिका में पेड़ों को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन, देखें तस्वीरें 11

वहीं इससे पहले मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के इको पार्क (राजधान वाटिका) में भी पेड़ों को राखी बांध कर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. ट्वीटर पर इस बात की जानकारी देते हुए तेज प्रताप ने लिखा कि रक्षा बंधन के अवसर पर राजधानी वाटिका पटना में वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर, पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया, साथ ही इस अवसर पर पीपल का वृक्ष भी लगाया. आप सबों से अपील है कि पेड़ों की सुरक्षा और संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाएं. अधिक से पौधारोपण करें और पर्यावरण बचाएं.

Undefined
तेजप्रताप यादव ने राजधानी वाटिका में पेड़ों को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन, देखें तस्वीरें 12
Undefined
तेजप्रताप यादव ने राजधानी वाटिका में पेड़ों को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन, देखें तस्वीरें 13
Undefined
तेजप्रताप यादव ने राजधानी वाटिका में पेड़ों को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन, देखें तस्वीरें 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें