राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्र राजद के समानांतर एक नये संगठन का गठन किया है. इस संगठन का नाम उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद दिया है. छात्रों के लिए इस संगठन की सक्रियता बिहार के बाहर अन्य राज्यों में भी रहेगी.
तेजप्रताप यादव ने छात्रों की आवाज उठाने के लिए अब अपना नया संगठन बना लिया है. छात्र जनशक्ति परिषद के लिए तेज प्रताप यादव ने नया अध्यक्ष भी चुन लिया है. प्रशांत प्रताप को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. दैनिक जागरण समाचार पत्र के अनुसार, तेजप्रताप यादव ने शिक्षक दिवस के दिन इस संगठन का ऐलान किया है.
बताया जा रहा है कि तेजप्रताप ने इस संगठन के लिए अपने पिता लालू यादव से भी आशीर्वाद लिया है. बता दें कि हाल में ही छात्र राजद से जुड़े मुद्दे पर ही आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव के बीच तनाव शुरू हुआ. जिसके बाद तेजप्रताप यादव के बेहद करीबी और पूर्व छात्र राजद अध्यक्ष आकाश यादव को छात्र आरजेडी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. इसका तेज प्रताप यादव ने खुलकर विरोध भी किया था.
हालांकि नये संगठन को तेजप्रताप यादव ने राजद का ही अंग बताया है और शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य मुद्दे पर इसके जरिये आवाज उठाने की बात कही गयी है. यह संगठन उत्तर प्रदेश चुनाव में भी सक्रिय रहेगा. तेज प्रताप के अनुसार, इस संगठन का विस्तार गांव-गांव तक होगा. पटना विश्विद्यालय के कई छात्रों को इस संगठन में पदाधिकारी बनाया गया है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan