13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD Controversy: ‘मैं दिल्ली में था और इधर पोस्टर का खेल कर दिया गया’, जगदानंद सिंह पर तेजप्रताप का बड़ा आरोप

तेप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच हुए विवाद ने गुरुवार को जमकर तूल पकड़ा. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप आमने-सामने हुए और एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने छात्र राजद के कार्यक्रम में लगे पोस्टर विवाद को लेकर जगदानंद सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है.

तेप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh RJD) के बीच हुए विवाद ने गुरुवार को जमकर तूल पकड़ा. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप आमने-सामने हुए और एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने छात्र राजद के कार्यक्रम में लगे पोस्टर से पनपे विवाद को लेकर जगदानंद सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है.

गुरुवार को लालू यादव (Lalu yadav) के बड़े बेटे व राजद विधायक तेजप्रताप यादव और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह दोनों मीडिया के सामने आए और अपना-अपना पक्ष रखा. दरअसल, हाल में ही आयोजित छात्र राजद के बैठक कार्यक्रम में कई विवाद सामने आये. तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हिटलर कह दिया जिसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय आना बंद कर दिया. जब दो हफ्ते बाद वो कार्यालय आये तो उसी दिन छात्र राजद के अध्यक्ष आकाश यादव को पदमुक्त कर दिया गया.

आकाश यादव को तेजप्रताप यादव का करीबी माना जाता है. आकाश को पद से हटाते ही तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने छात्र आरजेडी के बैठक कार्यक्रम में हुए पोस्टर विवाद का भी जिक्र किया. न्यूज 18 चैनल पर बात करते हुए तेजप्रताप यादव पोस्टर विवाद पर खुलकर बोला. तेजप्रताप यादव ने इस दौरान जगदानंद सिंह के ऊपर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

Also Read: RJD Controversy: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं जगदानंद सिंह, कल पूछेंगे कौन हैं लालू यादव- तेज प्रताप यादव

तेजप्रताप यादव ने कहा कि छात्र राजद की बैठक के पहले वो दिल्ली में थे. उनके कहने पर कोई पोस्टर-होर्डिंग नहीं लगाया गया था. इसकी शुरुआत जगदानंद सिंह ने ही की थी. और ये उनकी ही साजिश होगी जो तेजस्वी की तसवीर को पोस्टर से हटा दिया गया.

तेजप्रताप यादव ने इस दौरान कुछ और लोगों का जिक्र इशारे में ही किया. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी के बेहद करीबी माने जाने वाले एक शख्स का भी जिक्र किया जो हरियाणा से हैं. तेजप्रताप इन दिनों उन्हें प्रवासी सलाहकार बोलकर उनपर हमला कर रहे हैं.

बता दें कि तेजप्रताप लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि तेजस्वी यादव को वो मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. लेकिन पार्टी के अंदर कुछ लोग लालू परिवार में फूट कराना चाहते हैं इसलिए जबरन विवाद पैदा करते हैं.

गौरतलब है कि हाल में छात्र राजद की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें छात्र आरजेडी के संरक्षक की भूमिका में कार्यक्रम में हिस्सा लेने तेजप्रताप यादव दिल्ली से पटना आये. यहां कार्यक्रम को लेकर जो पोस्टर-होर्डिंग लगा था उसपर तेजस्वी यादव की तसवीर नहीं थी.

पोस्टर मामले ने जमकर विवाद खड़ा किया था. वहीं देर रात पोस्टर पर किसी ने तेजप्रताप और आकाश यादव की तसवीर पर कालिख पोत दी थी. कालिख पोती हुइ तसवीर जमकर वायरल हुई थी. अगले दिन पोस्टर को बदल दिया गया था. नये पोस्टर में लालू-राबड़ी के साथ केवल तेजस्वी की तसवीर लगी थी. जिसे पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया गया था.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें