पटना : आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बीजेपी नेता अमित शाह की बिहार में वर्चुअल रैली को लेकर निशाना साधा है. मालूम हो कि इससे पहले उनके छोटे भाई ने अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर निशाना साधा था. हालांकि, तेजस्वी यादव द्वारा वर्चुअल रैली को लेकर किये गये 144 करोड़ रुपये खर्च के आरोपों का बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने खंडन कर दिया था कि बिहार में 72,000 एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए 144 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ”गरीबों की जो ‘थाली’ है, एकदमे ‘खाली’ है. लेकिन उऽ जो ‘वर्चुअल’ था, बड़ा ही ‘खर्चुअल’ था.” साथ ही उन्होंने खर्च का ब्योरा देते हुए बताया कि ”72000 LED × 20,000 = 144 करोड़.”
गरीबों की जो "थाली" है, एकदमे "खाली" है। लेकिन उऽ जो "वर्चुअल" था, बड़ा ही "खर्चुअल" था।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2020
72000 LED × 20,000 = 144 करोड़ 🤔😱
भाजपा ने रविवार को रैली के बाद दावा किया था कि पार्टी मुख्यालय से गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपनी तरह की पहली डिजिटल राजनीतिक रैली को 14 लाख से अधिक फेसबुक यूजर ने देखा. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री के ‘बिहार_जनसंवाद’ को अमित शाह के फेसबुक पेज पर 13 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. जबकि, उनके ट्वीटर पेज पर 45.9 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा. हालांकि, ‘बिहार_जनसंवाद’ कार्यक्रम को अमित शाह के अकाउंट से ज्यादा बीजेपी बिहार के फेसबुक अकाउंट पर देखा गया. बीजेपी बिहार के फेसबुक अकाउंट पर करीब 47 लाख से ज्यादा लोग कार्यक्रम को अब तक देख चुके हैं.
https://www.facebook.com/bjp4bihar/videos/703089117141255/बिहार के भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने वर्चुअल रैली के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दावे का खंडन किया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि बिहार में 72,000 एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए 144 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. रैली खत्म होने के कुछ ही देर बाद संजय जायसवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर दावा किया था कि बीजेपी द्वारा संचालित विभिन्न यू-ट्यूब चैनल और फेसबुक पेजों के जरिये देशभर में करीब एक करोड़ लोगों ने शाह की रैली को देखा.