13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव बनें नीतीश कुमार के सारथी, राजद कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर – याद है न मिशन 2024

राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर पर लिखा गया लालटेन की रोशनी में एक- एक तीर सही निशाने पर लगाई पार्थ, याद है न मिशन 2024, हस्तिनापुर नयी दिल्ली महा विजय. घबराइयेगा नहीं पार्थ, आपके साथ पहले के चक्रधारी और अब के लालटेन धारी जो हैं

बिहार की राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय के बाहर एक अनोखा पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर के जरिये राजद ने भाजपा पर हमला किया है. सोमवार को राजद की तरफ से जारी पोस्टर में विभिन्न सियासी हस्तियों का फोटो बड़े दिलचस्प ढंग से लगाया गया है. इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को ”ब्रह्मा” के रूप में प्रदर्शित किया गया है. वहीं विभिन्न देवी -देवता के रूप में विपक्ष के नेताओं को दिखाया गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अर्जुन और उनके सारथी के रूप में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिखाया गया है.

पोस्टर पर लिखा गया – याद है न मिशन 2024

पोस्टर पर सभी देशवासियों को दशहरा, दिवाली, छठ पूजा और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई है. साथ ही तेजस्वी से कहलवाया गया है कि ”लालटेन की रोशनी में एक- एक तीर सही निशाने पर लगाई पार्थ, याद है न मिशन 2024, हस्तिनापुर (नयी दिल्ली) महा विजय. घबराइयेगा नहीं पार्थ, आपके साथ पहले के चक्रधारी और अब के लालटेन धारी जो हैं. इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार रथ पर बैठे प्रत्यंचा चढ़ाये दिखाये गये हैं.”

राजद कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाया गया पोस्टर 

पोस्टर में लालू प्रसाद की भूमिका सब को एकजुट करने वाली बतायी गयी है. ये पोस्टर राजद कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाया गया है. पोस्टर में लालू प्रसाद दाहिनी तरफ राहुल और बायीं तरफ सोनिया गांधी हैं. इसके साथ ही पोस्टर में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा नेता अखिलेश सिंह यादव, शरद पवार के साथ-साथ तमाम विपक्षी दल के नेता को दिखाया गया हैं. इस पोस्टर में सभी विपक्षी नेता एक साथ है.

पोस्टर में अमित शाह और पीएम मोदी भी 

विपक्षी दलों के नेताओं के साथ साथ इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की भी तस्वीर लगी है. पीएम मोदी की तस्वीर के नीचे लिखा हुआ है कि ”किसी की नहीं सुनने वाला सिर्फ अपनी मन की बात करने वाला अहंकार का प्रतीक”. वहीं गृह मंत्री अमित शाह की भी तस्वीर के नीचे लिखा है ”इंसान को इंसान से लड़ाने वाला अधर्म का प्रतीक.” पोस्टर राजद कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें