15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: तेजस्वी यादव का दावा- बिहार में उपचुनाव के बाद राजद की बनेगी सरकार

Tejashwi Yadav Latest News: तेजस्वी यादव ने सभा में दावा करते हुए कहा कि दो-चार सीट अगर उनका घट गया, तो सरकार अल्पमत में आ जाएगी. तेजस्वी ने कहा कि दो जगह पर उपचुनाव होने जा रहा है और हम लोग दोनों सीट जीत रहे हैं.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गोपालगंज की रैली में बड़ा दावा किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही बिहार में हमारी सरकार बनने जा रही है. जेडीयू और बीजेपी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव में राजद दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

तेजस्वी यादव ने सभा में दावा करते हुए कहा कि दो-चार सीट अगर उनका घट गया, तो सरकार अल्पमत में आ जाएगी. तेजस्वी ने कहा कि दो जगह पर उपचुनाव होने जा रहा है और हम लोग दोनों सीट जीत रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बलबूते यहां सरकार नहीं है. वे लोग भी दो छोटे दलों पर निर्भर हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा जो डबल इंजन की सरकार है, वो डबल नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है. उन्होंने आगे कहा कि देश में कहीं भी चले जाइए, लोग बिहार चुनाव के बारे में कहेंगे कि बेइमानी किया गया है. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बिहार में 15 सीटों पर हमें हराया गया.

बिहार में अफसरशाही का शासन– तेजस्वी यादव ने गोपालगंज की जनसभा में कहा कि बिहार में अफसरशाही का शासन है. अफसर विधायक और जनप्रतिनिधि का तो छोड़िए. मंत्री का नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में लूट, भ्रष्टाचार का बोलबाला है. तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज में लोगों को न्याय नहीं मिलता है. यहां पर तीन मंत्री है, लेकिन काम नहीं हो रहा है.

Also Read: छठ तक पवन एक्सप्रेस सहित बिहार आने वाली इन ट्रेनों में सीट नहीं, कब तक शुरू हो सकती है Festival Special Train

बताते चलें कि बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान का सीट जेडीयू के विधायक के निधन के बाद से रिक्त है. यहां पर त्यौहार खत्म होने के बाद चुनाव आयोग उपचुनाव करा सकती है.

Posted By : Avinish Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें