राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सेहत को लेकर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अपडेट देते हुए कहा कि सभी लोगों द्वारा की जा रही दुआ और प्रार्थना काम आ रही है. आरजेडी सुप्रीमो की सेहत में पहले से काफी सुधार हुआ है. उन्होंने बताया की लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लेकर जाया जा रहा है. अब दिल्ली में ही उनका इलाज चलेगा. लेकिन, अगर जरूरत पड़ी तो हम लालू यादव को सिंगापुर भी लेकर जायेंगे.
लालू यादव की सेहत पर तेजस्वी यादव कहा जरूरत पड़ने पर ले जाएंगे सिंगापुर pic.twitter.com/3w0ygNUgto
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) July 6, 2022
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव को सिंगापुर ले जाने का प्लान पहले से ही था. लेकिन अब उनकी सेहत बिगड़ जाने की वजह से फिलहाल इस प्लान को स्थगित कर दिया गया है. अभी लालू यादव का इलाज दिल्ली में ही चलेगा लेकिन अगर वहां के डॉक्टरों ने लालू को सिंगापूर ले जाने की राय दी तो इसकी भी प्लानिंग की जाएगी.
तेजस्वी यादव ने बताया कि हमारे इस दुःख की घड़ी में सभी लोगों ने फोन करके लालू यादव की सेहत के बारे में जानकारी ली. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक कई नेताओं ने फोन कर के लालू प्रसाद की तबीयत के बारे में पूछा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन करके हालचाल पूछा. अस्पताल में भर्ती होने के बाद कई नेता मुलाकात करने के लिए भी पहुंचे. सबलोगों की दुआ है कि लालू यादव जल्द से जल्द ठीक हो जायेंगे.
Also Read: Lalu Yadav News: राजनीति के एंटरटेनर हैं लालू प्रसाद यादव, जानें लालू के कुछ मसखरे बयान
इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने सिंगापूर में इलाज कराने के लिए अपना पासपोर्ट रिलीज करने के लिए अर्जी दी थी. जिसके बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया था. अदालत में अर्जी दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह किया गया था. इसमें अदालत से आग्रह किया गया था कि लालू यादव को इलाज करने सिंगापुर जाना है. इनके पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने वाली है. ऐसे में इसे रिन्यूअल कराया जाना जरूरी है. इस कारण पासपोर्ट रिलीज कर दिया जाए. इनके आग्रह को स्वीकार करते हुए अदालत ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया था.