15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने 31 को दिया गया नियुक्ति पत्र, बोले- थोड़ा करें इंतजार, लाखों को मिलेगी नौकरी व रोजगार

उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि थोड़ा इंतजार करें, आने वाले दिनों में लाखों लोगों को नौकरी व रोजगार मिलेगा. हमारी लड़ाई ही बेरोजगारी को खत्म कर लोगों को रोजगार दिलाने की है.

पटना. उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि थोड़ा इंतजार करें, आने वाले दिनों में लाखों लोगों को नौकरी व रोजगार मिलेगा. हमारी लड़ाई ही बेरोजगारी को खत्म कर लोगों को रोजगार दिलाने की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अधिक-से-अधिक लोगों को सरकारी नौकरी व रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है.

राजधानी का बेहतर रखरखाव भी हमारी जिम्मेदारी है

वह गुरुवार को पटना स्मार्टसिटी के तहत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) का निरीक्षण करने के बाद पटना नगर निगम के अनुकंपा लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र व रिटायर्ड व मृत पेंशन कर्मियों के आश्रितों को सेवांत लाभ राशि का भुगतान कर रहे थे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अनुकंपा पर नियुक्ति व सेवांत लाभ कर्मियों का अधिकार है. इसी तरह राजधानी का बेहतर रखरखाव भी हमारी जिम्मेदारी है. हमलोग मिल कर अपने शहर को बेहतर बनाने को आगे आएं. हमारा सबसे अधिक ध्यान गरीबों को राहत पहुंचाने पर होना चाहिए.

अनुकंपा पर नियुक्ति की यह प्रक्रिया पूरी की गयी

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर बेहद कम समय में अनुकंपा पर नियुक्ति की यह प्रक्रिया पूरी की गयी है. नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर ने बताया कि 241 कर्मियों को सेवांत लाभ के रूप में 21 करोड़ 98 लाख, 77 हजार, 201 रुपये की कुल राशि आवंटित की जा रही है. इसके साथ ही एक विद्यालय सहायक, छह विद्यालय परिचारी तथा 24 नगर निगम के निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर कार्य कर चुके कर्मियों के परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मौके पर अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी सहित विभिन्न अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद रहे.

अंचल लाभार्थी राशि

  • मुख्यालय 18 3,02,42,298

  • पटना सिटी 50 3,61,32,979

  • अजीमाबाद 44 4,85,42,616

  • बांकीपुर 32 2,57,43,161

  • कंकड़बाग 8 60,78,404

  • नूतन राजधानी अंचल 57 3,94,59,304

  • पाटलिपुत्र अंचल 15 1,29,03,739

  • जलापूर्तिशाखा 17 2,07,74,700

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें