17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: एक्शन में तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य विभाग में एक माह में होगी 20 हजार की नियुक्ति

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जितने भी रिक्त पद हैं उन पर शीघ्र नियुक्ति की जाये. उप मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया कि एक माह के अंदर 20 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को पहली बार स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. वह राज्य स्वास्थ्य समिति पहुंचे और विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ हर योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नौकरियों को लेकर विभागीय पदाधिकारियों से समीक्षा की.

रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्देश 

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जितने भी रिक्त पद हैं उन पर शीघ्र नियुक्ति की जाये. उप मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया कि एक माह के अंदर 20 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें सिर्फ राज्य स्वास्थ्य समिति के रिक्त 13 हजार पदों पर नियुक्ति कर दी जायेगी. इसके अलावे विभाग में रिक्त पदों को चिह्नित करते हुए नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज किया जायेगा.

अस्पतालों की व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश 

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने विभाग को निर्देश दिया कि जिला अस्पतालों की व्यवस्था को ठीक की जाये. राज्य के सभी जिला अस्पतालों में दवाई, बेसिक जांच की सुविधा और सफाई की बेहतर व्यवस्था हो. जिला अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल की जाये जिससे मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम हो. साथ ही जिला अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. समय पर चिकित्सक मरीजों का इलाज करें और इमरजेंसी सेवा चौकस रहे.

Also Read: वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिया राजगीर जू सफारी का आनंद और दिया निर्देश, देखें तस्वीरें
नये स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण किया

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसके पूर्व राज्य स्वास्थ्य समिति परिसर में निर्मित हो रहे नये स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण किया. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, अपर सचिव कौशल किशोर, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें