बिहार के नव नियुक्त मंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. वह पटना से शाम की फ्लाइट से दिल्ली गये हैं. यहां वह अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से आशीर्वाद लेंगे. साथ ही अपनी बड़ी बहन और राज्य सभा सांसद मीसा भारती सहित अन्य बहनों से वह राखी भी बंधवायेंगे.
दरअसल राज्य सरकार में नयी जवाबदेही संभालने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार अपने पिता से मिलेंगे. इस दौरान वह संभावित कैबिनेट के मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि अभी तक राजद अपने संभावित मंत्रियों के नाम तय नहीं कर सका है. इस पर अभी काफी कशमकश चल रही है. सियासी जानकारों के मुताबिक तेजस्वी यादव की यह यात्रा कई मायने में विशेष होगी. जानकारों के मुताबिक वह दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से भी मिल सकते हैं.
दरअसल, बिहार में पिछले तीन दिनों के भीतर हुए सियासी उलटफेर के बीच सियासत के सबसे बड़े धुरंधर लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में ही रह रहे है. वह अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर प्रवास कर रहे हैं. हालांकि वे दिल्ली से ही बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे. बिहार में मचे सियासी घमासान के दौरान मीसा भारती के आवास पर लालू से मुलाकात करने के लिए कई नेता पहुंचे थे.
Also Read: तारकिशोर प्रसाद का तंज, जो पार्टी अपने बूते सीएम नहीं बना सकी वो पीएम बनाने का देख रही ख्वाब
बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुन लिया गया है. और उन्होंने बुधवार को रिकार्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी वहीं उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली थी. अब बिहार में जल्द ही नए मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. लेकिन इससे पहले तेजस्वी दिल्ली जा रहे जहां वो अपने पिता से आशीर्वाद लेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे.