8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना, लेंगे पिता का आशीर्वाद और बंधवायेंगे बहन से राखी

तेजस्वी यादव शपथ लेने के बाद आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वहां वो अपनी बहनों से राखी बंधवायेंगे. वहीं इसके साथ यह भी कहा जा रहा है की लालू यादव से मुलाकात कर तेजस्वी राजद कोटे के मंत्रियों का नाम फाइनल करेंगे.

बिहार के नव नियुक्त मंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. वह पटना से शाम की फ्लाइट से दिल्ली गये हैं. यहां वह अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से आशीर्वाद लेंगे. साथ ही अपनी बड़ी बहन और राज्य सभा सांसद मीसा भारती सहित अन्य बहनों से वह राखी भी बंधवायेंगे.

कई मायनों में विशेष होगी यह यात्रा 

दरअसल राज्य सरकार में नयी जवाबदेही संभालने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार अपने पिता से मिलेंगे. इस दौरान वह संभावित कैबिनेट के मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि अभी तक राजद अपने संभावित मंत्रियों के नाम तय नहीं कर सका है. इस पर अभी काफी कशमकश चल रही है. सियासी जानकारों के मुताबिक तेजस्वी यादव की यह यात्रा कई मायने में विशेष होगी. जानकारों के मुताबिक वह दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से भी मिल सकते हैं.

स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में हैं लालू 

दरअसल, बिहार में पिछले तीन दिनों के भीतर हुए सियासी उलटफेर के बीच सियासत के सबसे बड़े धुरंधर लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में ही रह रहे है. वह अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर प्रवास कर रहे हैं. हालांकि वे दिल्ली से ही बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे. बिहार में मचे सियासी घमासान के दौरान मीसा भारती के आवास पर लालू से मुलाकात करने के लिए कई नेता पहुंचे थे.

Also Read: तारकिशोर प्रसाद का तंज, जो पार्टी अपने बूते सीएम नहीं बना सकी वो पीएम बनाने का देख रही ख्वाब
बुधवार को ली थी शपथ 

बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुन लिया गया है. और उन्होंने बुधवार को रिकार्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी वहीं उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली थी. अब बिहार में जल्द ही नए मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. लेकिन इससे पहले तेजस्वी दिल्ली जा रहे जहां वो अपने पिता से आशीर्वाद लेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें