Tejashwi yadav News: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद रांची से पटना के लिए रवाना हो गए हैं. इधर, तेज प्रताप यादव भी आज पटना पहुंच गए. दोनों भाई बीते कुछ दिनों से पटना में नहीं थे. तेजस्वी यादव तो दिल्ली में थे मगर तेजप्रताप यादव कहां थे इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि चर्चा है कि वो वृंदावन गए थे. बता दें कि कल यानी 21 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणामों पर मंथन करने के लिए राजद पार्टी की समीक्षा बैठक बुलायी है.
प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों, सभी जिलाध्यक्षों और सभी जिलों के प्रधान महासचिव को बुलाया गया है. नेता विरोधी दल स्वयं इस बैठक को संबोधित करेंगे. राजद की यह पहली बैठक है, जो बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद होने जा रही है. बैठक को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इसमें चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा के अलावा किसान आंदोलन और कृषि कानून पर भी चर्चा की जायेगी. संगठन की मजबूती के साथ- साथ स्थानीय मुद्दों को धार देकर सरकार को कैसे घेरा जाये इस पर भी पार्टी जनों की राय ली जायेगी.
बैठक में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारियों को लिखित रूप से अपनी राय लाने के लिए कहा गया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अध्यक्षता व प्रधान महासचिव आलोक मेहता संचालन करेंगे. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इसमें भाग लेंगे.
Posted By: Utpal kant