19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव या नीतीश कुमार, कौन है जनता की पहली पसंद? सर्वे में हुआ खुलासा

बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, कौन ज्यादा लोकप्रिय हैं. इस बात का खुलासा सी वोटर द्वारा किए गए एक सर्वे में हुआ है. जनता किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. आइए जानते हैं...

बिहार में नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ मिलकर एक बार फिर से सरकार बना ली है. बुधवार को नीतीश कुमार ने जहां रिकार्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है. अब सवाल यह है की बिहार में हुए इस सियासी उलटफेर से कीसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. इसी को लेकर सी-वोटर ने सर्वे किया है. आइए जानते क्या पता चला इस सर्वे से.

मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद कौन? 

सी वोटर के सर्वे में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में लोगों ने तेजस्वी यादव को ज्यादा बेहतर माना है. सर्वे के अनुसार 43 प्रतिशत लोगों की मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद तेजस्वी यादव हैं. तो वहीं नीतीश कुमार को 25 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया है. वहीं तीसरे स्थान पर भाजपा के किसी भी चेहरे को लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखने को तैयार हैं.

बिहार के पुरुषों को किसका समर्थन 

तेजस्वी यादव की लोकप्रियता बिहार के हर समुदाय में बढ़ी है और यह नीतीश कुमार के लिए एक बड़ा झटका ह सकता है. बिहार के 41.8 फीसदी पुरुष तेजस्वी यादव को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं तो वहीं नीतीश कुमार को 23.8 प्रतिशत पुरुषों का समर्थन हैं. यहां भी भाजपा को सिर्फ 19.6 प्रतिशत पुरुषों का साथ मिला है.

महिलाओं ने किसे किया पसंद 

नीतीश कुमार को जिस समुदाय ने 2020 में जीत दिलाई थी वहां भी तेजस्वी यादव ही ज्यादा लोकप्रिय दिख रहे हैं. सर्वे के मुताबिक तेजस्वी यादव को 44 प्रतिशत महिलायें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं. वहीं नीतीश कुमार 23.3 प्रतिशत महिलाओं की पहली पसंद हैं. तो भाजपा को 17.5 प्रतिशत महिलाओं ने अपना समर्थन दिया है.

Also Read: Azadi Ka Amrit Mahotsav : तिरंगे की खरीदारी से बढ़ी खादी की आमदनी, प्राइवेट स्तर पर भी हो रही बिक्री
प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी पहली पसंद 

सर्वे में बिहार के लोगों से 2024 के लोक सभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो यहां 44 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली पसंद बताया. तो वहीं नीतीश कुमार को 22 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. इस सर्वे में तीसरे स्थान पर राहुल गांधी रहें जिन्हें 18 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

Published By : Anand Shekhar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें