बिहार की राजधानी पटना में इनकम टैक्स की रेड पर राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का रिएक्शन सामने आया है. पटना स्थित राजद कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव ने छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये तो बस शुरुआत है, 2024 तक हमारे साथ यही होगा, आप बस आगे देखते चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि 2024 में भाजपा खत्म होने वाली है, इसलिए पार्टी के लोग घबराए हुए हैं.
बिहार में ही नहीं झारखंड में भी यही हो रहा है – तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम ने पटना में हो रही आईटी की रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में ही नहीं ये झारखंड में भी हो रहा है. वहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ही देख लीजिए उनके साथ भी तो यही हो रहा है. केंद्रीय एजेंसियां अभी 2024 तक यही करेंगी. भाजपा डरी हुई है कि 2024 में उसका खात्मा हो जाएगा. इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है.
पटना में छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोलें- बस देखते रहिए 2024 तक यही होता रहेगा pic.twitter.com/Gv7v9ewFyd
— Anand shekhar (@shekharanand76) November 17, 2022
पटना के साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी में हुई आईटी की रेड
पटना के सोनभवन स्थित साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में छापेमारी गुरुवार की सुबह से छापेमारी चल रही है. इसके बाद मीडिया में ऐसी खबरें आने लगी थी की उधोग मंत्री समीर महासेठ के घर पर छापेमारी हुई है. लेकिन समीर महासेठ ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि इस कंपनी से मेरा कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कंपनी में मेरा कोई निवेश भी नहीं है.