बिहार में विधान परिषद चुनाव का बिगुल बज गया है. तेजस्वी यादव राजद उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने मैदान में है. इस चुनाव के बहाने अब राजद ने अपनी एक और तैयारी शुरू कर दी है और वो है पार्टी को MY समीकरण से आगे A टू Z के उस फार्मूले पर लेकर जाने का, जिसकी चर्चा तेजस्वी यादव बार-बार करते हैं. 24 सीटों पर हो रहे बिहार MLC चुनाव में राजद ने सवर्ण उम्मीदवारों पर भी कई सीटों पर दांव खेला है.
सोमवार को मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव ने सभा में एमएलसी उम्मीदवार शंभु सिंह के बहाने सवर्ण समाज से समर्थन मांगा. कहा कि राजद अब किसी खास जाति की पार्टी नहीं है. बल्कि, हर जाति व धर्म को लेकर चल रही है. तेजस्वी ने सवर्ण समाज से समर्थन मांगते हुए कहा कि हमने तो हाथ बढ़ा दिया है, अब आपको हमें अपना बनाते हुए चार कदम बढ़ाने की जरूरत है. लोगों से तेजस्वी ने बिहार को समृद्ध रूप से मजबूत बनाने के लिए एक मौका देने की अपील की.
मंच पर पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर सिंह के नेतृत्व में कई नेताओं ने तेजस्वी यादव को माला पहनाकर स्वागत किया. कहा कि एमएलसी चुनाव में भूमिहार समाज के कई लोगों को टिकट देकर आपने सराहनीय काम किया है. कार्यक्रम स्थल पर भूमिहार समाज की भी अच्छी भागीदारी रही.
Also Read: VIDEO: ‘अबे जा बिहार..एक बिहारी सौ बिमारी,’ अब ममता बनर्जी के विधायक के बिगड़े बोल, गरमायी सियासत
तेजस्वी यादव अब राजद के उस ढांचे से पार्टी को बाहर निकालने के प्रयास में दिखते हैं जिसमें आरजेडी को पहले यादव और मुस्लिम की पार्टी कही जाती रही. इससे पहले भी ऐसा कई बार देखने को मिला है जब तेजस्वी MY समीकरण की बात को काटते हुए ए टू जेड की पार्टी राजद को बताते रहे हैं. इस चुनाव के जरिये भी तेजस्वी सवर्ण वोटरों तक अधिक से अधिक पहुंचने के प्रयास में दिख रहे हैं.
बता दें कि 24 सीटों पर हो रहे विधान परिषद के इस चुनाव में जब राजद ने पहली सूची जारी की थी तो 21 सीटों में एक चौथाई सीटों पर भूमिहार उम्मीदवारों का ही नाम था. मुजफ्फरपुर समेत 5 सीटों पर भूमिहार उम्मीदवार उतारे गये. जबकि राजद की सूची में 4 राजपूत उम्मीदवारों का भी नाम था. यादव जाति के 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सूची के जारी होते ही चर्चाएं तेज हुई थी कि राजद अब सवर्णों को भरोसा दिलाने में भी मजबूती से जुटी है. पार्टी की छवि बदलने की एक नयी तरकीब भी इसे कुछ लोग मानते हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan