16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग में 1.60 लाख पदों पर होगी बहाली, तेजस्वी यादव ने कहा- सुधार के लिए तैयार हो रहा रोडमैप

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने हर जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज बनाये जाने हैं, उसके लिए भी पदों का सृजन किया जा रहा है. सरकार आने वाले समय में युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में 1.60 लाख नौकरी देने की तैयारी में जुटी है.

बिहार के युवाओं के रोजगार और नौकरी की व्यवस्था में जुटी सरकार अब स्वास्थ्य विभाग में 1.60 लाख नौकरी और रोजगार देने की तैयारी में जुट गयी है. इनमें राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से 12 हजार पदों पर बहाली भी हो चुकी है. बाकी पदों पर बहाली के लिए विभाग के अधिकारियों को टारगेट दिया जा चुका है. हर जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज बनाये जाने हैं, उसके लिए भी सरकार पद सृजित कर रही है. ये बातें राज्य के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहीं.

सुधार के लिए तैयार हो रहा रोडमैप

तेजस्वी यादव गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में मंगलवार को मिशन 60 के तहत अस्पतालों व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य योद्धाओं के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि तेजस्वी ने कहा कि 2023 से 2028 यानी कुल पांच साल के लिए रोड मैप तैयार किया जायेगा. ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में और विकास का कार्य हो सके.

6 माह से ज्यादा समय से गायब डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच में पता चला है कि कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं, जो अस्पताल से छह माह से अधिक समय से ड्यूटी गायब हैं. विभाग को निर्देश दिया गया है कि गायब डॉक्टरों का विज्ञापन निकालकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. मंत्री ने कहा कि संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके प्रति भी सरकार सोच रही है.

Also Read: कोलकाता से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा को दिया चैलेंज, बोले- एक नहीं दस मुकदमा कर लें

कोई भी मरीज जिला अस्पताल में इलाज नहीं कराना चाहता

तेजस्वी ने सभा में बैठे लोगों से कहा कि आप अपने दिल पर हाथ रख कर सोचिए कि कोई भी मरीज जिला अस्पताल में इलाज कराना नहीं चाहता. मरीज वहां की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं होता है. इसकी परेशानी को देखते हुए मिशन 60 के तहत सुधार का काम तेजी से हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें