12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tejashwi Yadav: महागठबंधन सरकार के गठन पर बोले तेजस्वी यादव- ‘दो धुरंधरों के मिलन से BJP हुई बेचैन’

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad) के पुत्र तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर ताबड़तोड़ हमला करते हुआ कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार एक ही विचारधारा के हैं. बीच में बिछड़ गए थे, लेकिन अब सामाजिक न्याय के दोनों धुरंधरों का मिलन हो चुका है.

Nitish kumar-Tejashwi Yadav: बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 विधायक हैं. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी महागठबंधन को समर्थन दिया है. इसके बाद विधायकों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों के समाप्त करने की कोशिश करने में लगी रहती है. तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र सियासी संकट का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी (BJP) बिहार में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है, तो उन्हें संविधान के दायरे में रहकर करारा जवाब दिया जाएगा.

सामाजिक न्याय पर हो रहा हमला- तेजस्वी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad) के पुत्र तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमला करते हुआ कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार एक ही विचारधारा के हैं. बीच में बिछड़ गए थे, लेकिन अब सामाजिक न्याय के दोनों धुरंधरों का मिलन हो चुका है. इससे भाजपा जरुर बेचैन है, लेकिन बिहार का भला होगा.

‘गरीबों व पिछड़ों को लालू यादव व नीतीश कुमार ने दिया जुबान’

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की चाहत किसी सामंती को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है. जंगलराज के मसले पर बीजेपी को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने गरीबों व पिछड़ों को जुबान व सम्मान दिया और नीतीश कुमार ने पंचायती राज में गरीबों को ताकत दी. गरीबों को बल मिलने से बीजेपी बेचैन है.

महागठबंधन नीतीश कुमार के साथ

जेडीयू नेताओं ने कहा कि कि वे हमेशा नीतीश कुमार के साथ रहेंगे, चाहे कोई भी फैसला हो. इसके अलावा महागठबंधन की बैठक भी आयोजित की गई. इस बैठक में राजद के सभी नेताओं ने कहा कि सभी लोग तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं. कांग्रेस और वाम दलों ने भी कहा कि वे भी तेजस्वी यादव के फैसले का समर्थन करेंगे.

बीजेपी ने किया अपमानित- जदयू

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार में उभरे इस राजनीतिक संकट के बीच आज बैठकों का दौर चला. सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. सीएम ने बैठक में बीजेपी पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उनसे गठबंधन तोड़ दिया. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने साजिश रच कर जेडीयू को कमजोर करने की कोशिश की है. जदयू के सभी सांसदों और विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि सभी उनके साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें