25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, कहा- जो मोदी सरकार से लड़ेगा वही जीतेगा

तेजस्वी यादव ने कहा कि इतनी परेशानियों के बावजूद राहुल गांधी कभी घबराए नहीं और लड़ते रहे. इसी वजह से अंत में उनकी जीत हुई है. उन्होंने कहा जो लड़ेगा वो जीतेगा, जो डरेगा वो हारेगा.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ दिल्ली से पटना लौट आए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जो लड़ेगा वो जीतेगा, जो डरेगा वो हारेगा. दोनों नेताओं के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता व नेता पहुंचे थे.

राहुल गांधी जी को बहुत तंग किया जा रहा था : तेजस्वी

एयरपोर्ट से लालू यादव के साथ जब तेजस्वी यादव बाहर निकल रहे थे तो पत्रकरों ने उनसे राहुल गांधी प्रकरण को लेकर सवाल किया. जिसके जवाब में तेजस्वी यादव ने खुशी जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है वह स्वागत योग्य है. साथ ही इस फैसले से यह भी साबित हुआ है कि विपक्षी दलों के नेताओं को केंद्र सरकार द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग सब कुछ देख रहे हैं, राहुल गांधी जी को बहुत तंग किया जा रहा था. तेजस्वी ने कहा कि सभी विपक्षी दलों के नेताओं को किसी न किसी बहाने तंग किया जा रहा है.

जो लड़ेगा वो जीतेगा, जो डरेगा वो हार जाएगा : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली फौरी राहत को उनके द्वारा लड़ी गई लड़ाई की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि लड़ने पर ही जीत होती है. जो लड़ेगा वो जीतेगा, जो डरेगा वो हार जाएगा. उन्होंने कहा कि इतनी परेशानियों के बावजूद राहुल गांधी कभी घबराए नहीं और लड़ते रहे. इसी वजह से अंत में उनकी जीत हुई है. तेजस्वी ने कहा हम सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल से स्वागत करते हैं. उन्होंने इस जीत को मोदी सरकार के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई की जीत कहा.

Also Read: बिहार के इन रेलवे स्टेशनों की बदलने वाली है सूरत, देखें अद्भुत तस्वीरें

लालू- तेजस्वी से मिलने पहुंचे थे राहुल गांधी

वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला अपने पक्ष में आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार की देर शाम राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलने सांसद मीसा भारती के आवास पर पहुंचे. जहां लालू यादव ने राहुल गांधी को गले भी लगाया. इस दौरान राजनीतिक बातों के अलावा लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में राहुल गांधी को मटन बनाना सिखाया और खिलाया भी. इस दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान दोनों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव और I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर चर्चा हुई.

विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान कर रही केंद्र : तेजस्वी

राहुल गांधी से मुलाकात के अगले दिन अब पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार को घेरा है और राहुल गांधी की जीत को विपक्ष के लिए खास बताया है. उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं को किसी न किसी तरह से परेशान करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में जो लड़ेगा वही जीतेगा, जो डरेगा वह हारेगा.

तेजस्वी ने कहा सत्यमेव जयते

वहीं इससे पहले, शुक्रवार को ट्वीटर पर एक ट्वीट कर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है. अगर भाजपा के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नहीं लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते. सत्यमेव जयते.

Also Read: बिहार: केके पाठक का नया फरमान, स्कूलों में अब निरीक्षण के साथ शिक्षक का काम भी करेंगे अधिकारी और इंजीनियर

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर लगायी रोक

दरअसल मोदी उपनाम विवाद में गुजरात की निचली अदालत द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी. इसी कारण उनकी संसद की सदस्यता भी चली गई थी. इसके बाद राहुल गांधी इस केस को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे, वहां भी इस मामले में उन्हें राहत नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मामले में अधिकतम सजा दिए जाने के औचित्य पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी की सजा पर सुनवाई चलने तक के लिए रोक लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें