20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम : प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश, लू नहीं केवल दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा तापमान

प्रदेश के कुछ इलाके में शुक्रवार को बारिश की संभावना बनती दिख रही है. आइएमडी पटना के मुताबिक बिहार में फिलहाल अगले दो दिन कहीं भी लू चलने के आसार नहीं हैं. केवल दो-तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में इजाफा हो सकता है. इधर, गुरुवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.

पटना : प्रदेश के कुछ इलाके में शुक्रवार को बारिश की संभावना बनती दिख रही है. आइएमडी पटना के मुताबिक बिहार में फिलहाल अगले दो दिन कहीं भी लू चलने के आसार नहीं हैं. केवल दो-तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में इजाफा हो सकता है. इधर, गुरुवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. पूर्णिया में 30 मिलीमीटर, मधेपुरा, त्रिवेणीगंज, बेल्संड, महाराजगंज, मुरलीगंज, गोपालगंज, पंचरुखी, साहेबगंज और पूसा क्षेत्र में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

इसके अलावा मीनापुर भोरे, मसौढ़ी, हुसैनगंज, सरैया, हतवा इत्यादि जगहों पर दस-दस मिलीमीटर बारिश हुई है. फिलहाल प्रदेश में उच्चतम तापमान गुरुवार को भी सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. उल्लेखनीय है कि टर्फ लाइन बिहार से शिफ्ट हो चुकी है. एक जून को मॉनसून केरल पहुंच सकता हैआइएमडी पटना के मुताबिक बिहार में बारिश कराने वाला दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून एक जून तक केरल में दस्तक दे सकता है. बिहार के लिए यह खुशखबरी हो सकती है. शहरों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहा– बुधवार की भांति गुरुवार को भी दिन का उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे रहा.

पटना का तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 33.6 डिग्री , गया का भी सामान्य से करीब चार डिग्री नीचे 35.8, भागलपुर में सामान्य से पांच डिग्री नीचे 32.2 डिग्री और पूर्णिया में दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 28.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इन सभी शहरों में शुक्रवार को बादल छाये रह सकते हैं. भूकंप की सूचना बनी रहस्यएक संदेश वायरल हुआ कि पटना शहर के 34 किलोमीटर परिक्षेत्र में भूकंप आया है.

संदेश में भूकंप से जुड़ी ढेर सारी सूचनाएं दी गयीं. यह रिपोर्ट बाकायदा नेशनल सेंटर फॉर सीज्मोलॉजी से जारी किया गया था. आइएमडी पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि मुझे भूकंप आने की कोई सूचना नहीं मिली है. बीते रोज बुधवार को डीएम पटना ने मुझसे जरूर पूछा था, लेकिन मैंने उन्हें बता दिया था कि ऐसी कोई सूचना नहीं है. गुरुवार के संदर्भ में ऐसी कोई सूचना नहीं है. हालांकि अफवाह का स्रोत तलाशा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें