18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज के बसडीला बाजार में तनाव, CCTV फुटेज के आधार 6 लोगों को उठाया. मामले की जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज के बसडीला बाजार में तनाव का माहौल है. CCTV फुटेज के आधार पर इस मामले में कुल 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार इस घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

पटना. बिहार के गोपालगंज जिले के बसडीला बाजार में युवक अंकित की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. पूरे इलाके में घटना आग की तरह फैल गयी है. इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. पूरा बाजार पुलिस छावनी के रूप में तब्दील हो गया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस की चौकसी बढ़ायी गयी है. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए कार्रवाई की गति तेज कर दी है.

पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 6 लोगों को उठाया

CCTV फुटेज के आधार पर इस मामले में कुल 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार इस घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा लिया है. गोपालगंज एसपी ने बताया कि विधि-व्यवस्था की स्थिति पर अब काबू पा लिया गया है. पुलिस लगातार बसडीला गांव में कैंप कर रही है.

Also Read: औरंगाबाद और गया के नक्सल प्रभावित इलाके में छापेमारी जारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
क्रिकेट को लेकर सुलग रही थी आग

क्रिकेट खेलने की रंजिश को लेकर आग सुलग रही थी. पसरमा गांव के युवकों की तलाश कई सप्ताह से बसडीला के दूसरे पक्ष के युवकों के द्वारा की जा रही थी, जिसकी भनक अंकित व अनूप को नहीं थी. शुक्रवार को बसडीला बाजार से लौटने के दौरान देर शाम चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. जब हमले की खबर दूसरे पक्ष के लोगों को मिली तो, वे लोग भाग निकले. जिससे इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें