पटना से सटे इलाका नौबतपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर फायरिंग की गई. इस दौरान एक महिला को गोली लगने की सूचना है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
वहीं, बुधवार की बीते देर रात को विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. देखते-देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गई. दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग भी शुरू हो गई. गोलीबारी की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. इसी दौरान प्रीति देवी को गोली लग गई. गोली लगने के बाद महिला को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पर महिल की गंभीर हालत बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है. हलांकि अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दो पक्षों में विवाद के दौरान फायरिंग हुई है इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha