पटना : उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ बनने का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. बिहार के अधिकतर जिलों में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. राजधानी पटना स्थित मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल, 2020 यानी गुरुवार से 20 अप्रैल, 2020 तक बिहार के कई जिलों के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान कई जिलों में 30 से 55 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की भी संभावना है.
16 और 17 अप्रैल को उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया और दक्षिण पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगर, खगड़िया और जमुई में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, बिहार के अन्य जिलों में शुष्क मौसम की संभावना जतायी गयी है.
18 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. इस दौरान करीब 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है. वहीं, अन्य जिलों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जतायी गयी है.
19 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, दक्षिण-पश्चिमी बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, दक्षिण पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगर, खगड़िया और जमुई में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. एक या दो स्थानों पर बिजली गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा के चलने की संभावना है.
20 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, दक्षिण पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगर, खगड़िया और जमुई में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है.